उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दूसरी सरकार का मंत्रिमंडल दिल्ली में फाइनल हो गया है. अब बस औपचारिक घोषणा होना बाकी रह गया है. नए मंत्रिमंडल की घोषणा शपथ ग्रहण के समय ही होगी. 

कई टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही खबर के अनुसार, तीन उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति हो गई है. 2024 को लक्ष्य बनाकर जातीय समीकरण को साधने की कवायद के तहत ही मंत्रिमंडल का गठन हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश MLC चुनाव से जुड़ी जरूरी बातें, कौन होंगे वोटर

खबरों के मुताबिक, सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल में कुल 62 मंत्री शपथ लेंगे, जिसमें 28 कैबिनेट मंत्री होंगे, 11 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 23 राज्यमंत्री शपथ लेंगे. 

सिराथू से विधानसभा चुनाव हारने वाले व पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे केशव प्रसाद मौर्य को संगठन में भेजने की तैयारी है. उत्तराखंड की पूर्व गवर्नर व आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक बेबी रानी मौर्य को उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति की खबर है. मौर्य, 1995 से 2000 तक आगरा की पहली महिला मेयर रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: UP Election की सबसे ग्लैमरस प्रत्याशी Archana Gautam का क्या हुआ?

केशव मौर्य के अलावा दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को भी संगठन में भेजे जाने की तैयारी है. वहीं एके शर्मा को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपे जाने की खबर है. तीसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में असीम अरुण को जगह मिल सकती है. 

इसके अलावा वरिष्ठ विधायक सुरेश खन्ना को फिर से अहम मंत्रिमंडल मिलने की जानकारी मिली है. सतीश माहाना के भी मंत्री बनने की खबर है. ब्रजेश पाठक, दयाशंकर सिंह, जितिन प्रसाद भी मंत्री बनाए जाएंगे. 

यूपी के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. पिछली सरकार में मंत्री रहे सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदी गुप्ता, सूर्य प्रताप शाही के भी मंत्री पद संभालने की खबर है. 

पंकज सिंह, राजेश्वर सिंह, रामपाल वर्मा, अदिति सिंह, अपर्णा बिष्ट यादव भी योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री पद संभालेंगी. श्रीकांत शर्मा, आशुतोष टंडन, मोहसिन रजा, अनिल राजभर और संदीप सिंह भी मंत्री बनाए जाएंगे. 

डॉक्टर महेंद्र सिंह को संगठन में वापस भेजने की तैयारी है. सहयोगी अपना दल को दो और निषाद पार्टी को एक मंत्री पद देने पर सहमति बन गई है. 

यह भी पढ़ें: UP Election Results 2022: राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने कितनी सीटें जीतीं?