पूरा भारत 11 अगस्त 2022, गुरुवार को रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मना रहा है. भाई-बहन के लिए ये त्योहार बहुत खास होता है. जहां एक तरफ पूरे देश में खुशी का माहौल है. वहीं, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा से एक दुखभरी घटना सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो उत्तर प्रदेश के बांदा में यमुना नदी में यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई, जिसके बाद से ही गुमशुदा लोगों की तलाश की जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि नाव में दो दर्जन से ज्यादा लोग सफर कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ ने 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, इनके बारे में सब जानिए

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बांदा पुलिस ने बताया कि ‘यात्रियों से भरी एक नाव फतेहपुर से मरका गांव जा रही थी. रास्ते में वह पलट गई और 2 लोगों के शव बरामद हुए. अभी ये पता लगाया जा रहा है कि नाव में असल में कितने लोग सफर कर रहे थे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पब्लिक प्लेस पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य हुआ, उल्लंघन पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

बांदा की दुर्घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को तुरंत मौके पर पहुंचने और बचाव और राहत कार्य करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: IAF Result 2022:​ भारतीय वायु सेना ने घोषित किया अग्निवीर भर्ती परीक्षा ​रिजल्ट, ऐसे करें चेक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में नाव हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं.’