दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन (Delhi Metro Grey Line) पर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के अंत तक मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी.  फिलहाल लाइन पर काम खत्म होने ही वाला है, इसके साथ ही अगले 10 दिनों में सेवाएं शुरू हो जाएंगी, जिससे ढांसा कॉरिडोर के साथ-साथ उसके आगे हरियाणा और दिल्ली के गांवों में रहने वाली आबादी को भी इससे काफी सहूलियत होगी. पिंक लाइन पर 6 अगस्त को  त्रिलोकपुरी-मयूर विहार (पॉकेट-1) के बीच मेट्रो सेवा शुरू हुई थी अब इसके दो हफ्ते बाद द्वारका से ढांसा बस स्टैंड तक ग्रे लाइन पर मेट्रो शुरू हो रही है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: अब बिना टिकट को कैंसिल किए भी बदल सकते हैं यात्रा की तारीख

सभी औपचारिकताएं हो चुकी हैं समाप्त

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के अनुसार, मेट्रो सेवाएं शुरू होने से पहले होने वाले सभी ट्रायल पूरे हो चुके हैं, इसके साथ ही सुरक्षा आयुक्त भी इसका जायजा ले चुके हैं. सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अब इसकी उम्मीद काफी अधिक है कि अगस्त महीने के अंत तक ग्रे लाइन की शुरुआत हो सकती है.

यात्रियों को होती थी परेशानी

ग्रे लाइन पर फिलहाल द्वारका से नजफगढ़ के बीच करीब 4.2 किलोमीटर तक ही मेट्रो सेवा उपलब्ध है. अब किसी यात्री को इससे आगे जाना होता था तो उसके लिए कोई मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं थी. हालांकि अब यात्रियों को ब्लू लाइन से होकर ग्रे लाइन के करीब छह किलोमीटर तक मेट्रो की सेवा उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: Indian Railway: रेल यात्री अब सफर में कर सकते हैं खाने का ऑर्डर, जानिए तरीका

बतां दे कि ग्रे लाइन के नजदीक कई ग्रामीण क्षेत्र हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन को डिजाइन किया गया है. इसमें परंपरा और संस्कृति को बेहद अच्छा मिश्रण है, जिससे यात्रियों को अपनेपन सा महसूस होगा.

पिंक लाइन पर बिना ड्राइवर के चलेगी मेट्रो

पिंक लाइन पर त्रिलोकपुरी, संजय लेक-मयूर विहार (पॉकेट-1) के बीच मेट्रो सेवाएं शुरू होने के बाद अब इसे ड्राइवरलेस करने के लिए काम चल रहा है.  

माना जा रहा है कि 11 सितंबर से मेट्रो सेवाएं सामान्य होने के बाद पिंक लाइन मेट्रो को ड्राइवरलेस करने के लिए ट्रायल होगा. जिसके साथ उम्मीद है कि अक्टूबर तक ये ड्राइवरलेस हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग तो बुक करें IRCTC का ये स्पेशल एयर पैकेज