भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी पहल की है. रेलवे ने खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के रेल यात्रियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत रेलवे अब देशभर में 45 हजार डाकघरों में रेल टिकट बुकिंग की सुविधा दी है. इस बारे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है. उन्होंने खजुराहो में कहा कि, अब रेल टिकट लेने में कोई परेशानी नहीं होगी. रेलवे ने 45 हजार डाकघरों में टिकटिंग की व्यवस्था की है. यानी अब पोस्ट ऑफिस से यात्री टिकट ले सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वाले रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा

दरअसल, स्टेशन से दूर दराज रहने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए पोस्ट ऑफिस में रेल आरक्षण (Reservation Ticket) टिकट कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है. इससे उन्हें रिजर्वेशन कराने में परेशानी नहीं होगी. डाक घरों में रेल आरक्षण बुकिंग का कार्य डाक घर के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा किया जाता है.

य़ह भी पढ़ेंः ट्रेन की पटरियों के बीच क्यों बिछाए जाते हैं पत्थर? ये है बड़ी वजह

इस योजना के तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को डाकघरों से अपनी ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन कराने की सुविधा मिलेगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह डाकघरों में प्रदत्त कराई गई रेल आरक्षण बुकिंग की सुविधा का लाभ उठाएं.

यह भी पढ़ेंः ट्रेन में आपकी टिकट पर कोई और कर सकेगा सफर, जानें Indian Railways का नियम

बता दें, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें वेटिंग और लम्बी कतारों से मुक्ति देते हुए ई-टिकटिंग की नई सुविधा भी शुरू की है. इसके तहत रेल यात्री अब यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मंथली पास के नवीकरण के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन पर पेटीएम, फोनपे, फ्रीचार्ज जैसे यूपीआई बेस्ड मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर डिजीटल पेमेंट कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः अब गांव में ही मिलेगी कंफर्म ट्रेन टिकट! Indian Railways लाया शानदार सर्विस

यह भी पढ़ेंः अब ट्रेन में बेफिक्र होकर सोएं यात्री, नहीं छूटेगा स्टेशन, जानें रेलवे की नई सर्विस