जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. LOC के नजदीक सेना के जवानों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इस घटना में एक सैन्य कैप्टन, BSF का एक जवान और सेना के दो जवान शहीद हो गए.   

माछिल सेक्टर में पेट्रोलिंग पार्टी ने 7 और 8 नवंबर की मध्य रात को अज्ञात व्यक्तियों की संदिग्ध मूवमेंट देखी थी, जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें तीन आतंकी मारे गए. उनके पास से 1 एके राइफल और 2 बैग बरामद किए गए. 

साथ ही ऑपरेशन में एक एक सैन्य अफसर, BSF का एक जवान और सेना के दो जवान शहीद हो गए. ऑपरेशन अभी चल रहा है. सीमा सुरक्षा बल(BSF) ने बताया कि कांस्टेबल सुदीप सरकार इस ऑपरेशन में शहीद हुए हैं.