देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है. लालकिले के प्राचीर से पीएम मोदी ने देश को सातवीं बार संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में जहां देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया वहीं, देश की सेना और कोरोना वॉरियर्स को सलाम किया. पीएम मोदी पूरे देश को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया. उन्होंने कहा, हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कारोबार, खेती, इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और इकॉनमी तक की चर्चा की.

लाल किले पर पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी देश के चौथे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने 7वीं बार लालकिले पर तिरंगा फहराया है.

तिरंगे को सलामी देते पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लालकिले से चीन और पाकिस्तान दोनों को चेतावनी दी और कहा, LAC हो या LOC देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा.

रेड कार्पेट पर पीएम मोदी

पीएम मोदी ने महिलाओं के शक्ति को सराहा और कहा, भारत में महिला शक्ति को जब-जब भी अवसर मिले उन्होंने देश का नाम रोशन किया और देश को मजबूती दी है.

लालकिले के प्राचीर से भाषण देते पीएम मोदी

लालकिले के प्राचीर से पीएम मोदी ने देश को मेक इन इंडिया के साथ मेक फॉर वर्ल्ड का मंत्र दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को आधुनिकता की तरफ तेज गति से ले जाने के लिए देश के ओवरऑल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को एक नई दिशा देने की जरूरत है.