ओडिशा के रहने वाले एक 54 साल के व्यक्ति ने देशभर मे कई महिलाओं के साथ शादी की है. रिकॉर्ड्स में 14 शादियां दर्ज हैं और 14 फरवरी को उस आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, व्यक्ति की पहचान रमेश चंद्र स्वैन उर्फ बिधू प्रकाश स्वैन उर्फ रमानी रंजन स्वैन जैसे नामों के सहारे लड़कियों को फंसाला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ कई केस दर्ज हैं. चलिए बताते हैं आपको इनके कारनामे.

यह भी पढ़ें: भारत के इन 6 राज्यों को नजरअंदाज कर देते हैं टूरिस्ट, लेकिन आप ऐसी गलती न करें

आदमी ने कैसे की 14 महिलाओं से शादी?

जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भुवनेश्वर में डीपीएस उमाशंकर दास ने बताया कि उस आदमी को पिछले साल 7 जुलाई में यहां महिला थाने में नई दिल्ली की महिला ने शिकायत दर्ज की थी जो एक स्कूल में शिक्षिका हैं. डीपीएस ने कहा, ‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर जनरल बैंक का अधिकारी बनकर स्वैन ने साल 2018 में दिल्ली आर्य समाज में महिला से शादी की और बाद में धोखा देकर चला गया.’ जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि डिप्टी डायरेक्टर जनरल अधिकारी बनकर इस आदमी ने 14 महिलाओं के साथ शादी की, उनसे पैसे निकलवाए फिर उन्हें छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: Box Office पर टकराएंगे आमिर-अक्षय, इन बड़े एक्टर्स की भी हो चुकी है BO भिड़ंत

इस तरह महिलाओं को फंसाता था

स्वैन ने साल 1982 पहली शादी की और साल 2002 में दूसरी शादी की. साल 2021 तक इस आदमी ने लगभग 14 शादियां करके उनसे पैसे लूट चुका है. पुलिस के मुताबिक, एक महिला से शादी की और उससे 10 लाख रुपये लूटे थे. उसने गुरुद्वारे से भी 11 लाख रुपये लूटे थे. स्वैन को केरल पुलिस ने साल 2013 में 13 बैंक से करीब 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा था. यह व्यक्ति अधिकारी बनकर लड़कियों को पहले फंसाता था और उसके बाद शादी करके किसी ना किसी बहाने से उनसे पैसे लेता और धोखों देकर भाग जाता था. पुलिस ने यह सभी जानकारी मीडिया को दी है.

यह भी पढ़ें: आमिर खान, अक्षय कुमार और प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्में कब देख पाएंगे आप? जानें रिलीज डेट