सोशल मीडिया  (Social Media) रोजाना कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. सोशल मीडिया पर Optical Illusion की कई ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी है, जिनको देखने के बाद आप जितना मर्जी चाहे दिमाग दौड़ा लो, लेकिन सच्चाई का पता चल ही नहीं पाता. इन तस्वीरों को तकनीक का सहारा लेकर तैयार किया जाता है.

यह भी पढ़ें: शर्त लगा लीजिए भारत में बनीं ये 5 डरावनी फिल्में अकेले नहीं देख पाएंगे

एनडीटीवी इंडिया के लेख के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप ये पता ही नहीं लगा सकते कि इसकी सच्चाई क्या है. इस वीडियो को देखकर अब तक लाखों, करोड़ों लोग भी असलियत का पता नहीं लगा पाए है. आइए एक बार आप भी कोशिश करके देख लीजिए.

यह भी पढ़ें: Horror Shows: ये हैं 90’S के 5 डरावने शो, जो रौंगटे कर देते थे खड़े

ट्विटर पर शेयर करने के बाद वीडियो को लोग देख कर बहुत लोग परेशान हैं. वीडियो में देखे जा रहा है कि पहले एक रेलवे स्टेशन दिखता है, जहां अंधेरा है. फिर एक तरफ से रोशनी आती है और कुछ सीढ़ियां दिखाई पड़ती है. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि पूरा रेलवे स्टेशन खाली है. चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. वीडियो में आगे दिखेगा कि लाइट सीढ़ियों पर पड़ रही है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो में जो कुछ भी दिखाई दे रहा है. असलियत उससे बिलकुल अलग है.

यह भी पढ़ें: भूतिया रेस्टोरेंट में गए हैं कभी? यहां हर टेबल पर लोगों के साथ डिनर करते हैं भूत!

वीडियो में जो भी दिख रहा है. यदि आप उसे सच मान रहे है. तो आप बिलकुल गलत हैं.क्योंकि ये सच्चाई नहीं है. बल्कि एक वीडियो गेम का सीन है. इस वीडियो को Unreal Engine कंपनी ने बनाया है. आपको जानकर इस बात की हैरानी होगी कि 1:24 सेकेंड के इस वीडियो को अबतक 1 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जो भी इस वीडियो को देख रहा है. अधिकतर लोगों का कहना है कि उन सबको ये वीडियो रियल लग रहा है. इस वीडियो को Pranay Pathole के ट्वीटर अकाउंट पर 10 मई को शेयर किया गया है.

यह भी पढ़ें: अजय देवगन-किच्चा सुदीप मामले में जावेद जाफरी ने तोड़ी चुप्पी, कहीं ये बात