योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए आज सुबह एक ट्वीट पोस्ट कर समाजवादी पार्टी को ‘जिन्ना का उपासक’ और पाकिस्तान समर्थक बताया है.
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “वे ‘जिन्ना’ के उपासक है, हम ‘सरदार पटेल’ के पुजारी हैं. उनको पाकिस्तान प्यारा है, हम मां भारती पर जान न्योछावर करते हैं.”
योगी आदित्यनाथ चुनाव से पहले इस तरह के धुर्वीकरण वाले बयान देते आ रहे हैं. इससे पहले सीएम योगी और बीजेपी के अन्य नेता भी जिन्ना को लेकर बयान दे चुके हैं. यहां तक कि अखिलेश यादव और उनके सहयोगी ओमप्रकाश राजभर भी जिन्ना पर बोल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: समाजवादी पार्टी ने 56 और प्रत्याशियों के नाम घोषित किए, लिस्ट देखें
सीएम योगी ने कुछ हफ़्ते पहले “80 बनाम 20” वाला बयान दिया था, जिसे हिन्दू और मुस्लिम मतदाताओं के अनुपात के रूप में देखा गया था. उन्होंने कहा था कि 80 फीसदी वोटर बीजेपी के साथ हैं.
यूपी चुनाव के पहले चरण में समाजवादी पार्टी ने 13 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: समाजवादी पार्टी ने आजम खान और उनके बेटे को दिया टिकट, लेकिन स्वामी के बेटे का नाम गायब
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सात चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को, दूसरे चरण का 14 फरवरी को, तीसरे चरण का 20 फरवरी को, चौथे चरण का 23 फरवरी को, पांचवें चरण का 27 फरवरी को, छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा.
यूपी चुनाव 2022 में मुख्य मुकाबला BJP और समाजवादी पार्टी के बीच होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: UP Election: सपा ने सातवें फेज के लिए 159 उम्मीदवारों की सूची, अखिलेश और आजम की सीट जान लें