हिंदी सिनेमा के प्रोडक्शन हाउसेस की कोई कमी नहीं है लेकिन कुछ ऐसे बड़े नाम हैं जिनके नाम पर फिल्में चलती हैं और यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) उनमें एक प्रोडक्शन हाउस है जिसका निर्माण यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने 50 साल पहले किया था. इस प्रोडक्शन ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और अब अपने 50वें सालगिरह पर 5 बड़ी फिल्मों का ऐलान कर दिया है. जानें कौन सी फिल्म कब रिलीज होगी?

यशराज फिल्म्स की 5 बड़ी फिल्में होंगी रिलीज

1. सम्राट पृथ्वीराज चौहान (Samrat Prithviraj Chauhan)

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म पृथ्वीराज 3 जून, 2022 को रिलीज होगी. इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड (2017) मानुषी छिल्लर डेब्यू करेंगी और उनके लीड एक्टर अक्षय कुमार होंगे. इनके अलावा फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी मुख्य करिदार निभाते नजर आएंगे.

2. जयस भाई जोरदार (JayeshbhaiJordaar)

दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म जयसभाई जोरदार 13 मई, 2022 को रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य किरदार में होंगे इनके अलावा शालिनी पांडे, अनन्या नगल्ला और दीक्षा जोशी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे.

3. शमशेरा (Shamshera)

View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

यशराज फिल्म्स ने इस साल 22 जुलाई में शमशेरा के रिलीज की तैयारी की है. इसमें रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी.

4. पठान (Pathaan)

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को रिपब्लिक डे के एक दिन पहले रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. शाहरुख खान इस फिल्म से तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे.

5. टाइगर3 (Tiger3)

मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म टाइगर-3 21 अप्रैल, 2023 को ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ एक बार फिर से एक्शन और रोमांस से दर्शकों का दिल जीतेंगे.