साउथ सिनेमा के पॉपुलर डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के चर्चे सिर्फ भारत में नहीं विदेशों में भी होते हैं. फिल्म बाहूबली के बाद से ही उन्हें लोग पहचानने लगे और इस बार वे फिल्म RRR लेकर आए जिसने धमाल मचा दिया. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. साउथ सुपरस्टार्स रामचरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (JR NTR) स्टारर फिल्म आरआरआर ने 800+ वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म के आस-पास जो भी साउथ फिल्म रिलीज हुई हो इस फिल्म की आंधी के आगे टिक नहीं पाई.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के खलनायक रंजीत की बेटी है बेहद गॉर्जियस, फोटो देख उड़ जाएंगे आपके होश

साउथ की 4 फिल्में ओटीटी पर आईं

1. राधे श्याम (Radhe Shyam)

राधाकृष्ण कुमार के निर्देशन में बनी राधे श्याम में बाहुबली फेम प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) मुख्य किरदार में थे. फिल्म रिलीज के 3 हफ्ते बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर शुरू कर दिया गया.

2. हे सिनामिका (Hey Sinamika)

View this post on Instagram

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

माधन कार्की के निर्देशन में बनी ये तमिल फिल्म है. फिल्म का टाइटल ओ कधल कनमनी गाने से लिया गया था. इसे जियो स्टूडियोज और ग्लोबल वन स्टूडियोज ने मिलकर बनाया. फिल्म में अदिती राव हैदरी, दलकर सलमान और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार हैं. 3 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को जियो सिनेमाज और नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं.

3. अदावल्लू मीकू जोहरलू (Aadavallu Meeku Johaarlu)

इस फिल्म में पुष्पा की श्रीवल्ली का किरदार निभा चुकी रश्मिका मंदाना हैं. उनके अवावा शरवन, खुशबू जैसे साउथ एक्टर्स हैं. फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज हुई और अब इसे आप SonyLIV पर देख सकते हैं. ये फिल्म पारिवारिक कॉमेडी और रोमांस पर आधारित है.

4. स्टैंडअप राहुल (Stand-Up-Rahul)

View this post on Instagram

A post shared by Raj Tarun (@rajtarunn)

इस फिल्म से डायरेक्टर संतो ने डेब्यू किया और उनके साथ इसे नंदकुमार अब्बिनेनी, भरत मगुलुरी ने निर्देशित किया है. फिल्म में राज तरुण और वर्षा बोलम्मा लीड स्टार्स हैं. 18 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों से हटना पड़ा. अब आप इस फिल्म को aha Video पर देख सकते हैं.