केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती के बाद 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में कटौती करने का फैसला किया.

हालांकि, 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने VAT में कोई कटौती नहीं की है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में इस बात की जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder: सरकार का रसोई गैस सब्सिडी को लेकर नया प्लान, जल्द खाते में आने लगेंगे पैसे

पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले VAT में कटौती नहीं करने वाले राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, मेघालय, अंडमान और निकोबार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं.

वहीं पेट्रोल की कीमतों में सबसे ज्यादा कमी केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में देखने को मिली है, जहां कीमतों में 13.43 रुपये की कमी आई है. इसके बाद कर्नाटक और पुडुचेरी का नंबर आता है, जहां पेट्रोल की कीमतों में 13.35 रुपये और 12.85 रुपये की कमी आई है.

इसके अलावा, डीजल के दाम में सबसे अधिक कटौती केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में ही हुई है, जिससे डीजल की कीमत में 19.61 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है, इसके बाद कर्नाटक और पुडुचेरी का स्थान है. उत्पाद शुल्क में कटौती के अलावा अतिरिक्त कटौती उत्तराखंड में सबसे कम है. 

यह भी पढ़ेंः अब आप केवल Aadhaar Card दिखा कर ले सकते हैं नया LPG गैस कनेक्शन

शुल्क में बदलाव के बाद राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल 111.10 प्रति लीटर (जयपुर) में बिक रहा है, इसके बाद मुंबई (109.98 रुपये) और आंध्र प्रदेश (109.05 रुपये) का स्थान आता है. कर्नाटक (100.58 रुपये), बिहार (105.90 रुपये), मध्य प्रदेश (107.23 रुपये) और लद्दाख (102.99 रुपये) को छोड़कर अधिकांश भाजपा शासित राज्यों में ईंधन 100 रुपये प्रति लीटर निशान से नीचे है. 

इसी तरह सबसे महंगा डीजल अब राजस्थान में 95.71 रुपये प्रति लीटर (जयपुर) में बेचा जाता है, इसके बाद आंध्र प्रदेश (95.18 रुपये) और मुंबई (94.14 रुपये) का स्थान आता है. मिजोरम में सबसे सस्ता डीजल 79.55 रुपये प्रति लीटर है. 

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder की बुकिंग पर 2700 रुपये का कैशबैक कहां और कैसे मिलेगा, जानें