देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत चॉपर में सवार 13 लोगों ने हादसे में अपनी जान गंवाई. हादसे में अकेले बचने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें वेलिंगटन से सुलूर के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 

जनरल रावत और उनकी पत्नी के अलावा इंडियन आर्मी के 7 और एयर फोर्स के 4 कर्मियों ने हादसे में जान गंवाई है. आइए फोटो के साथ उनके नाम और पहचान जानते हैं. 

ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिड्डर हरियाणा के पंचकुला जिले के रहने वाले हैं. वह जनरल बिपिन रावत के रक्षा सलाहकार थे.

लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह राजस्थान के अजमेर जिले के निवासी हैं. वे जनरल बिपिन रावत के स्टाफ ऑफिसर थे.

यह भी पढ़ें: जनरल बिपिन रावत के परिवार में कौन-कौन है? उनके बारे में जानिए

लांस नायक विवेक कुमार – 1 पैरा (स्पेशल फोर्सेस) – जनरल रावत के पीएसओ हैं. वह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे. 

नायक गुरुसेवक सिंह – 9 पैरा (स्पेशल फोर्सेस) पंजाब के तरनतारण जिले के रहने वाले थे. 

यह भी पढ़ें: जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे में अकेले बचने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह कौन हैं?

लांस नायक बी साई तेजा – 11 पैरा (स्पेशल फोर्सेस) आंध्र प्रदेश के चित्तूर के रहने वाले थे. 

नायक जितेंद्र कुमार – 3 पैरा (स्पेशल फोर्सेस) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के रहने वाले थे. 

यह भी पढ़ें: लैंड करने से सिर्फ 7 मिनट पहले क्रैश हुआ बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर: संसद में राजनाथ सिंह

हवलदार सतपाल राई पश्चिम बंगाल के दार्जिंलिंग जिले के तकदाह रहने वाले हैं और वह जनरल रावत के पीएसओ थे.

हादसे में वायुसेना के 4 कर्मियों का निधन 

विंग कमांडर पीएस चौहान हेलीकॉप्टर के पायलट थे. चौहान सुलूर में 109 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे.

स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के को-पायलट थे. वह राजस्थान के झुंझनू जिले के रहने वाले थे. 

जेडब्ल्यूओ राणा प्रताप दास ओडिशा के तालचेर जिले के रहने वाले थे.

जेडब्ल्यूओ प्रदीप केरल के त्रिची जिले के रहने वाले थे. 

भारतीय वायुसेना ने CDS बिपिन रावत समेत हेलीकॉप्टर में सवार 13 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया था, “पता चला है कि तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों की मौत हुई है.”

यह भी पढ़ें: Bipin Rawat: 6 साल पहले हेलीकॉप्टर क्रैश में मुश्किल से बचे थे जनरल रावत