Gold, Silver Price : देश में आज से नवरात्रों की शुरुआत हो चुकी है. यह त्योहार 9 दिनों तक चलेगा. आपको बता दें की सोने चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है. दिल्ली बुलियन मार्केट (Delhi Bullion Market) में 24 कैरेट सोने का भाव 226 रुपए घटकर 45,618 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत घटने का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा. सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई. बुलियन मार्केट में चांदी का भाव 462 रुपए गिरकर 59,341 रुपए प्रति किलो पर आ गया है. आपको बता दें कि इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोने का हाजिर भाव 45,844 रुपए/10 ग्राम और चांदी का 59,803 रुपए किलो दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: क्या है गुड़हल का पौधा? जाने इसके फायदे और सर्दियों से बचाने का तरीका

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के अनुसार न्यूयॉर्क कमोडिटी एक्सचेंज (COMEX) पर सोने के हाजिर भाव में 0.72 फीसदी की गिरावट देखी गई. जिसका असर घरेलू बुलियन मार्केट की कीमतों पर भी पड़ा. अगर बात करें दिल्ली सराफा बाजार की तो वहां 24 कैरेट का भाव 226 रुपए प्रति 10 ग्राम टूट गया.

इंटरनेशनल मार्केट में भाव

इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 1,747 डॉलर प्रति औंस भाव दर्ज किया गया. वही अगर चांदी की बात करें तो उसका भाव 22.35 डॉलर प्रति औस पर लगभग स्थिर रहा. तपन पटेल के अनुसार डॉलर में मजबूती और यूएस बॉन्ड यील्ड में रैली के बीच गोल्ड की कीमतों में गिरावट का रुख रहा.

MCX के भाव जाने

आपको बता दें कि हाजिर कारोबार के साथ-साथ वायदा कारोबार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना मंगलवार को दिसंबर वायदा 126 रुपए की नरमी के साथ 40,631 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मौजूद रहा. वायदा भाव में गिरावट की वजह ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बीच हाजिर डिमांड में नरमी को माना जा रहा है.

यह  भी पढ़ें: Gardening Tips: बागवानी का शौक रखनेवालों के पास जरूर होने चाहिए ये 4 पौधे