आगरा के ताजमहल में बम होने की सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना मिलने पर ताजमहल को खाली कराया गया, हालांकि फोन पर मिली यह जानकारी बाद में अफवाह साबित हुई? लेकिन सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फोन करने वाला फिरोजाबाद का था उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है.

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आपात सेवा नंबर 112 नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने सुबह करीब नौ बजे फोन कर दावा किया कि ताज महल में बम है.

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के हरदोई में दिलदहला देने वाली घटना, पिता ने बेटी का सिर काटा

ताज महल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित धरोहर है और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सशस्त्र कर्मी इसकी सुरक्षा में तैनात है.

यह भी पढ़ेंः PF की नई ब्याज दर एक अप्रैल से होगी लागू, जानें वित्त वर्ष के अंत में कितना मिलेगा Interest

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने तत्काल सीआईएसएफ के कर्मियों को इसकी जानकारी दी, जिसने आंगुतकों को इमारत खाली करने को कहा और करीब सवा नौ बजे परिसर की तलाशी शुरू की.

दिल्ली में सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ तलाशी लगभग पूरी हो गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह फोन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से किया गया था.

यह भी पढ़ेंः Shreya Ghoshal ने अपने फैन्स को दी खुशखबरी, शेयर की बेबी बंप फ्लांट की तस्वीर