बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बेबाकी भरे ट्वीट के लिए इंडस्ट्री में पहचानी जाती हैं. कंगना किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं फिर चाहे वो बात उन्हें टैग करके पूछी गई हो या नहीं नहीं पूछी गई हो लेकिन अगर कंगना को लगता है कि उन्हें इसका जवाब देना चाहिए तो वह पीछे नहीं हटती. इस बार उन्होंने फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये बात कही है.

फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, ‘क्या कहीं भगवान हैं? अगर हां, तो क्या आप जानते हैं?’ इसपर कंगना ने रिट्वीट किया, ‘भौतिक में किसी भी समीकरण को हल करने के लिए हमें एक निरंतर (C) की जरूरत होती है. एक निरतंर अनुपलब्ध चर खोजने के लिए जरूरी है, वह स्थिरांक ईश्वर हैं. सबकुछ विश्वास के साथ ही शुरू होता है और इसकी कमी पर समाप्त होता है. मैंने 15 की उम्र में घर छोड़ दिया था लेकिन वह निरंतर (C) जिसके साथ मैं हर समीकरण को हल करती गई.’

विवेक रंजन अग्निहोत्री फिल्म निर्देशक द कश्मीर फाइल्स, जुनूनियत, जिद, हेट स्टोरी जैसी फिल्मों को बनाया है. गौरतलब है कि कंगना रनौत बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस में एक हैं. इनकी आने वाली फिल्मों में थलाइवी और धाकड़ है जो इसी साल रिलीज होगी. इसके अलावा कंगना रनौत कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत ई-मेल मामला में मुंबई क्राइम ब्रांच ने ऋतिक रोशन को भेजा समन, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

यह भी पढ़ें- ‘तांडव’ को लेकर कोर्ट हुई सख्त, खारिज की अमेजन प्राइम की अपर्णा पुरोहित की जमानत याचिका