भारत सरकार (Indian Government) ने गुरुवार को एयरलाइंस कंपनी एअर इंडिया (Air India) की कमान पूरी तरह से टाटा समूह (Tata Group) को सौंप दी. कमान सौंपने के साथ ही टाटा ग्रुप ने यात्रियों की सुविधा को लेकर एअर इंडिया में अपने पहले कदम का आगाज कर दिया है. अधिकारियों ने बुधवार को कहा था कि टाटा समूह गुरुवार को मुंबई (Mumbai) से संचालित होने वाली 4 उड़ानों में ‘उन्नत भोजन सेवा’ शुरू करके एअर इंडिया में अपना पहला कदम उठाएगी. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को एअर इंडिया की फ्लाइटें टाटा समूह के बैनर तले उड़ान नहीं भरेंगी.

यह भी पढ़ें: टाटा के हवाले हुआ Air India, 69 साल बाद हुई एयरलाइन की घर वापसी

अधिकारियों ने यह स्पष्ट कर दिया था कि गुरुवार से 4 उड़ानों – AI864 (मुंबई-दिल्ली), AI687 (मुंबई-दिल्ली), AI945 (मुंबई-अबू धाबी) और AI639 (मुंबई-बेंगलुरु) में ‘उन्नत भोजन सेवा’ दी जाएगी. हालांकि, अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया गुरुवार के बाद संपन्न हो पाएगी.

भारत सरकार (Indian Government) ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद 8 अक्टूबर 2021 को 18 हजार करोड़ रुपये में एअर इंडिया को Talace प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था. यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी इकाई है.

यह भी पढ़ें: अब 275 रुपये में मिलेगी Covishield और Covaxin की एक खुराक!

अधिकारियों ने कहा कि किस दिन से एअर इंडिया (Air India) की सभी उड़ाने टाटा समूह (Tata Group) के बैनर तले या फिर उसके तत्वाधान में उड़ान भरेंगी, इसकी जानकारी कर्मचारियों को बाद में दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि ‘उन्नत भोजन सेवा’ के तहत मुंबई-नेवार्क उड़ान और मुंबई-दिल्ली की 5 उड़ानों में शुक्रवार यानी आज से भोजन परोसा जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि टाटा समूह के अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए “उन्नत भोजन सेवा” को चरणबद्ध तरीके से और उड़ानों में शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: शोएब अख्तर को सचिन से ज्यादा इस भारतीय क्रिकेटर की लगती थी बल्लेबाजी खतरनाक, छूटते थे पसीने

एअर इंडिया (Air India) के अलावा टाटा समूह के पास दो और एयरलाइन ब्रांड हैं.  उसके पास एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) और विस्तारा (Vistara) का बड़ा हिस्सा है. 

टाटा को एअर इंडिया की वसंत विहार हाउसिंग कॉलोनी, नरीमन पॉइंट, मुंबई में एअर इंडिया बिल्डिंग और नई दिल्ली में एअर इंडिया बिल्डिंग जैसी गैर-प्रमुख संपत्तियों का मालिकाना हक़ नहीं मिलेगा. 

टाटा को मिलने वाले एअरलाइन के 141 विमानों में से 42 पट्टे पर हैं जबकि शेष 99 पर उसका मालिकाना हक़ है. 

यह भी पढ़ें: किसकी गलती से 60 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी एअर इंडिया?