किसान संगठनों ने शुक्रवार यानी 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है. किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ और किसान आंदोलन के चार महीने पूरे होने के मौके पर भारत बंद करने की योजना बनाई है. ऐसे में लोगों को आज ही जरूरी काम निपटा लेना चाहिए.

किसानों की घोषणा के अनुसार, 26 मार्च को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भारत बंद किया जाएगा. इस दौरान सेवाएं बाधित होंगे. किसानों ने बंद को सफल बनाने के लिए सड़क से लेकर रेलवे तक बंद करने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 5 महीने बाद एक दिन में 50 हजार से ज्यादा नए मामले

हालांकि, किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से बंद को प्रभावी बनाने को कहा है. लेकिन भारत बंद को लेकर प्रशासन सतर्क है.

भारत बंद की वजह से कई सेवाएं बाधित होगी. ऐसे में लोगों को परेशानी हो सकती है. ऐसे में अगर आप 26 मार्च को जरूरी काम निपटाने की सोच रहें तो आप इसे 25 मार्च को ही निपटा लें.

यह भी पढ़ेंः कुंभ में जानें वालों के लिए प्रशासन ने रखी ऐसी शर्त, साथ लेकर जानी होगी ये रिपोर्ट

आपको बात दें, किसान आंदोलन 120 दिन पूरे हो गए हैं. लेकिन अब तक केंद्र सरकार किसानों की मांग पूरी नहीं की है. एक ओर किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं, सरकार भी कृषि कानून को रद्द नहीं करने पर अड़ी हुई है.

  यह भी पढ़ेंः आमिर खान की कोविड-19 रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खुद को किया घर में क्वारंटीन