लंबे इंतजार के बाद आखिरकार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को नया मुख्यमंत्री (Chief Minister) मिल गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो कांग्रेस हाईकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह के समर्थक विधायक मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया है. बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस संबंध में मुहर लगा दी गई. वहीं, रविवार, 11 दिसंबर 2022 सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू?

हिमाचल प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ‘मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश की जनता का शुक्रगुजार हूं. हमने हिमाचल प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है. राज्य के विकास के लिए हमें काम करना है.’

यह भी पढ़ेंः Bihar Board 10th, 12th की परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

सुखविंदर सिंह सुक्खू आगे कहते हैं कि ‘राजनीति की जो सीढ़ियां मैंने चढ़ी हैं उसमें गांधी परिवार का बहुत योगदान रहा है. जो वादे हमने जनता से किए उसे लागू करने की जवाबदेही मेरी है. हम सत्ता, सत्ता के लिए नहीं चाहते हैं, हम सत्ता परिवर्तन के लिए लाए हैं.’

यह भी पढ़ेंः देश में 257 सीटों पर हुए चुनाव का आकलन, किसे फायदा किसे नुकसान

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ‘कल सुखविंदर सिंह सुक्खू शपथ लेंगे और सुचारू रूप से सरकार चलाएंगे. कल शपथ समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे. सभी विधायकों को भी निमंत्रित किया गया है.’

यह भी पढ़ेंः दिल्ली नगर निगम पर AAP का कब्जा, जानें किसे कितनी मिली सीटें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री चुनने से पहले प्रतिभा सिंह के समर्थक सड़कों पर उतर आए थे. उन्होंने विधायक दल की बैठक के बीच विधानसभा के बाहर नारेबाजी की. इससे पहले वे एक होटल के बाहर भी पहुंचे, जहां केंद्रीय पर्यवेक्षक दावेदारों के साथ मीटिंग कर रहे थे. बता दें कि विधायक दल की बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री, विक्रमादित्य सिंह, पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला विधानसभा पहुंचे थे.