राजस्थान में सियासी घमासान जारी है और अब कांग्रेस ने विधानसभा सत्र बुलाए जाने के लेकर राज्यपाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने इसके लिए ‘स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी’ अभियान शुरू किया. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने सत्र बुलाने के लिए कोरोना का सहारा लिया है. इसके लिए राज्यपाल को कोरोना को लेकर सत्र बुलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. जबकि बीजेपी ने सीएम गहलोत की इस्तीफे की मांग की है.
राजस्थान में सरकार विधानसभा सत्र बुलाना चाहती है लेकिन राज्यपाल कालराज मिश्र इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं. अब कांग्रेस ने इसके खिलाफ राष्ट्रव्यापी ऑन लाइन अभियान शुरू किया है. इसका नाम ‘स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी’ नाम दिया गया है.
इस अभियान में सीएम गहलोत समेत सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एक साथ डिजिटल और कांग्रेस मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे. ये प्रदर्शन ‘सेव डेमोक्रेसी सेव कॉन्स्टिट्यूशन’ के तहत होगा.
इस अभियान से सभी को जुड़ने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर अपील की है.
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने विधानसभा सत्र बुलाने का एक नया प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा है, जिसमें कोरोना पर चर्चा के लिए विधानसभा सत्र बुलाए जाने की मांग की गई है. बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव में बहुमत साबित करने की कोई चर्चा नहीं की गई है.
वहीं, इस दौरान बीजेपी नेताआों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से सीएम गहलोत के इस्तीफे की मांग की. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया शामिल थे.