अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में लगातार लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं. प्रवासी मजदूरों से लेकर स्थानीय लोगों तक सभी की वह किसी न किसी तरह से मदद कर रहे हैं. अब सोनू सूद ने एक किसान परिवार की बड़ी मदद की है. दरअसल, उन्होंने ट्विटर पर एक किसान परिवार का वीडियो देखा, जिसमें किसान को मजबूरी में अपने बैल बेचने पड़े हैं और वह खेत को जोतने के लिए अपनी बेटियों की मदद ले रहा है. सूद ने इस वीडियो को देखने के बाद किसान परिवार की ट्रैक्टर देखर मदद की है.
किसान परिवार के पास इतने पैसे ही नहीं है कि वो बैल किराए पर ले सकें. सोनू ने पहले ट्वीट करते हुए कहा था, ‘इन लड़कियों को पढ़ाई करने दो. कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे, किसान हमारे देश का गौरव है, इनकी मदद करें.’ इसके बाद सोनू ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “इस परिवार के लिए बैल भी ठीक नहीं है इसलिए शाम तक हम आपके लिए ट्रैक्टर भेज रहे है खेत जोलने के लिए.” वीडियो आंधप्रदेश का बताया जा रहा है.
सोनू के ट्वीट के कुछ समय बाद ही परिवार के घर ट्रैक्टर पहुंच गया.
कुछ दिनों पहले एक शख्स ने ट्विटर पर खबर शेयर की थी, जिसमें बताया गया था कि अपने बेटे की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पिता ने गाय बेचकर स्मार्टफोन खरीदा है. इस खबर को देखकर अभिनेता सोनू सूद ने फौरन उसकी मदद के लिए ट्वीट कर उस शख्स की मदद करने का भरोसा दिलाया.साथ ही सोनू ने उस शख्स का कॉन्टैक्ट मांगा था.
बता दें कि सोनू ने युवा, आशिक बनाया आपने, जोधा अकबर, सिंह इज किंग, दबंग और सिंबा जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया है. इसके अलावा सूद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम हैं.