कोरोना एक बार फिर देश में पैर पसार रहा है और पिछले कई दिनों में कई दिग्गजों को कोविड हो गया है. उनमें से एक हैं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) जो पिछले कई दिनों से कोरोना से लड़ रही हैं, लेकिन आज उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. 2 जून को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें: Nupur Sharma Statement: यूपी हिंसा में अब तक 306 गिरफ्तार, जानें डिटेल्स

सोनिया गांधी दिल्ली के एक अस्पताल भर्ती

ANI के मुताबिक, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया, ‘कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण आज गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल में निगरानी के लिए रखा जाएगा’

जानकारी के लिए बता दें, नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने सोनिया गांधी को 23 जून को तलब किया है. ईडी ने इस मामले में सोनिया गांधी को समन भी जारी किया है और इससे पहले ईडी ने 8 जून को तलब किया था मगर सोनिया गांधी को कोरोना होने के कारण ईडी से समय मांगा गया. अब सोनिया गांधी को 23 जून को ईडी के सामने पेश होना है. 

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2022: 10वीं-12वीं के नतीजों को लेकर अधिकारी ने दी ये जानकारी

गौरतलब है कि ईडी ने राहुल गांधी से भी इस मामले में 13 जून को पूछताछ होगी. वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी को पहले ईडी ने 2 जून को पेश होने के लिए कहा था लेकिन राहुल गांधी के देश से बाहर होने के कारण वे 13 जून को ईडी के सामने पेश होंगे. ऐसी खबर है कि राहुल गांधी की पेशी से पहले सभी सासंदों और वरिष्ठ नेताओं की बड़ी बैठक होनी है और 13 जून को ये सभी राहुल गांधी के साथ ईडी ऑफिस तक जाएंगे.