Sonali Phogat Husband, Daughter, Family: हरियाणा राज्य के एक छोटे से गांव भूथन से
संबंध रखने वाली सोनाली फोगाट एक इंडियन पॉलिटिशियन और पूर्व अभिनेत्री थीं. सोनाली
फोगाट के पिता किसान हैं और गांव में खेती किसानी का काम करते हैं. सोनाली के
परिवार में उनकी तीन बहने और एक भाई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि सोनाली के
शादी हिसार से संबंध रखने वाले बीजेपी नेता संजय फोगाट के साथ हुई थी. उनसे उन्हें
एक बेटी भी है, जिसका नाम यशोधरा फोगाट है. लेकिन आपको बता दें कि उनके पति संजय
फोगाट की 2016 में रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. ऐसे में उनके परिवार में
सोनाली और उनकी बेटी ही बची थीं. उनकी बेटी फिलहाल हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही
है.

View this post on Instagram

A post shared by Sonaliiphogat (@sonali_phogat_official)

यह भी पढ़ें: कौन थीं सोनाली फोगाट ?

एक्टिंग से लेकर राजनीति तक का सफर

सोनाली फोगाट ने अपने करियर की शुरुआत हिसार
दूरदर्शन में बतौर एंकर की थी. एंकरिंग के दौरान वो बीजेपी की नेशनल वर्किंग कमेटी
से जुड़ गई. इसके बाद उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें एक्टिंग की दुनिया से कई
ऑफर मिलने लगे. जिसके बाद उन्होंने रवि किशन, जिम्मी शेरगिल जैसे कई शानदार कलाकारों के साथ भी काम किया था.
उन्होंने जीटीवी पर प्रसारित ‘अम्मा’ शो में नवाब शाह की पत्नी का किरदार निभाया
था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वहीं अपने पति संजय फोगाट की हत्या के बाद
सोनाली फोगाट पूरी तरह से बीजेपी पार्टी के साथ राजनीति से जुड़ गईं.

View this post on Instagram

A post shared by Sonaliiphogat (@sonali_phogat_official)

यह भी पढ़ें: BJP नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से गोवा में निधन

विवादों को लेकर भी रही हैं चर्चा में

सोनाली फोगाट को टिकटॉक के माध्यम से भी काफी
लोकप्रियता मिली थी. इसके बाद वह बिग बास 14 में उन्होंने वाइल्‍ड कार्ड कंटेस्‍टेंट के तौर पर एंट्री लेते हुए खासी सुर्खियां बटोरी
थीं. इसके बाद तो सोनाली की पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए थे. स्नातक तक की पढ़ाई
करने वाली सोनाली फोगाट ने एंकरिंग से शुरूआत करने के बाद एक्टिंग और राजनीति में भी
अपने स्तंभ गाड़ दिए. हालांकि ‘एक कृषि अधिकारी को चप्पल से पीटने’ व ‘रैली में नारे न लगाने वाले लोगों को पाकिस्तान करार दिए जाने’ जैसे विवादों के चलते उन्हें मांफी मांगने के साथ-साथ एफआईआर का भी सामना करना पड़ा.