भारतीय समुदाय के सदस्यों ने सोमवार को बर्लिन में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संबोधन के दौरान ‘2024, मोदी वंस मोर’ (2024, Modi Once More) के नारे लगाए.

एक सभागार में हाथ में तिरंगा लिए लोगों ने ‘2024, मोदी वंस मोर’ के नारे लगाए. बता दें कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपने लगातार दूसरे कार्यकाल में हैं. उनके नेतृत्व में 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 2014 की तुलना में अधिक सीटों के साथ लगातार दूसरी जीत दर्ज की. अगला लोकसभा चुनाव 2024 में होगा. 

यह भी पढ़ें: Eid ul Fitr Pics: देखें देश-दुनिया में कैसे मनाया गया ईद का त्यौहार

पीएम मोदी ने कई देशों में प्रवासी कार्यक्रमों को संबोधित किया है और विदेशों में रहने वाले भारतीयों से भारत की विकास यात्रा के साथ एक मजबूत संबंध बनाने का निवेदन किया है. 

भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करने के लिए बर्लिन के पॉट्सडैमर प्लाट्ज़ में थिएटर में पहुंचे पीएम मोदी ने ड्रम पर भी हाथ आजमाया. पीएम मोदी ने कहा, “मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे जर्मनी में ‘मां भारती’ के बच्चों से मिलने का मौका मिला. आप सभी से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है. आप में से कई जर्मनी के विभिन्न शहरों से बर्लिन आए हैं.”

यह भी पढ़ें: राजस्थान: ईद के पहले सांप्रदायिकता की आग में झुलसा जोधपुर, इंटरनेट बंद

उन्होंने कहा, “आज मैं यहां न तो अपने बारे में बात करने के लिए हूं और न ही मोदी सरकार के बारे में. मैं आपसे करोड़ों भारतीयों की क्षमताओं के बारे में बात करना चाहता हूं और उनकी प्रशंसा करना चाहता हूं. जब मैं करोड़ों भारतीयों के बारे में बात करता हूं, तो इसमें न केवल वे लोग शामिल होते हैं जो वहां रहते हैं, लेकिन वे भी जो यहां रहते हैं.” 

यह भी पढ़ें: जर्मनी में यूक्रेन युद्ध पर बड़ी बात बोल गए पीएम मोदी

इससे पहले दिन में पीएम मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता की. प्रधानमंत्री दिन में पहले जर्मनी पहुंचे और भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

यह भी पढ़ेंः Video: पीएम मोदी ने जर्मनी में बजाया ड्रम, कहा- मैं यहां मोदी सरकार की बात करने नहीं आया हूं