मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार लोगों से काउ टैक्स (Cow Tax) वसूलेगी. इसका ऐलान शिवराज ने रविवार को आगर मालवा के सालरिया में गौ-अभयारण्य में आयोजित कार्यक्रम में किया. सीएम ने कहा अब प्रदेश की आंगनवाड़ियों में बच्चों को अंडे की जगह दूध बांटा जाएगा.
आपको बता दें कि सुबह 11 बजे मंत्रालय में शिवराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई गौ कैबिनेट में गायों को लेकर रिसर्च सेंटर बनाने का फैसला लिया गया. वहीं आगर में शिवराज ने गायों की सुरक्षा के लिए गौ अधिनियम बनाने की घोषणा भी की.
सीएम शिवराज ने आगर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अंतिम संस्कार में लकड़ी की जगह कंडे का इस्तेमाल किया जाए. वहीं होली पर भी लकड़ी के बजाय कंडों का इस्तेमाल करने की अपील की. शिवराज ने एमपी में गौ अधिनियम बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में गोसदन बनाने और आगर के गौ अभयारण्य को गौ-पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा और अभयारण्य में गाय के उत्पादों की बिक्री के इंतजाम भी होंगे. शिवराज ने प्रदेश में 2000 गौशालाएं खोलने का ऐलान करते हुए कहा कि अब वन विभाग की खाली जमीन पर चारा उगाया जाएगा और गौवंश के इलाज के लिए संजीवनी योजना चालू की जाएगी. इतना ही नहीं सीएम ने पंचायत में गौवंश के लिए राज्य वित्त आयोग फंड का इंतजाम करने के भी निर्देश दिये.
गौ-कैबिनेट में इन विषयों पर हुई चर्चा
1. प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गोधन का इस्तेमाल किया जाएगा. स्वाबलंबन के लिए गौमाता की अवधारणा को लागू करेंगे.
2. गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. गायों के गोबर और गौमूत्र का बेहतर उपयोग कैसे करें, अधिकारी इस पर सुझाव लें और काम शुरू करें.
3. प्रदेश और देश में कई गौशालाएं, संस्थाएं इस दिशा में बेहतर काम कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने स्वसहायता समूहों को गौशालाओं का संचालन करने की सहमति दी.
4. प्रदेश में बड़ी संख्या में गौशालाएं बनाई जाएंगी और इसमें समाज का सहयोग लिया जाएगा. सिर्फ पशुपालन विभाग नहीं, बल्कि अन्य विभाग भी इस भूमिका को निभाएं.