Shiv Jayanti 2023 Wishes: मराठा साम्राज्य के संस्थापक और वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर साल 19 फरवरी को मनाई जाती है लेकिन तिथि के अनुसार इस साल शिवाजी जयंती 10 मार्च 2023 को मनाई जा रही है. बुद्धिमान और दयालु शासक शिवाजी महाराज ने स्वराज्य की स्थापना के लिए अनेक अच्छे कार्य किए. शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को पुणे के शिवनेरी किले में हुआ था. शिवाजी के पिता बीजापुर के सेनापति थे, जो उस समय डेक्कन के सुल्तान के हाथों में था. ऐसे में उनकी माता जीजाबाई के पालन-पोषण का शिवाजी महाराज (Shiv Jayanti 2023 Wishes) पर बहुत प्रभाव पड़ा. बचपन में उन्होंने रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों को ध्यान से पढ़ा और उनसे बहुत कुछ सीखा और उन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाया.

यह भी पढ़ें: Disney+ Hotstar Streaming: Disney Hotstar यूजर्स को अब क्या-क्या देखने को नहीं मिलेगा

शिवाजी महाराज ने कोंडादेव से हिन्दू धर्म की शिक्षा प्राप्त की, जिन्होंने उन्हें सेना, घुड़सवारी और राजनीति से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें सिखाईं. छत्रपति शिवाजी महाराज ने मराठी भाषी लोगों के लिए बहुत कुछ किया, इसलिए उन्हें पूरे महाराष्ट्र में लोग भगवान की तरह पूजा जाता है. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के इस खास मौके पर आप इन हिंदी शुभकामनाओं, व्हाट्सएप मैसेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Instagram अचानक हुआ बंद! यूजर्स वेब और ऐप दोनों नहीं कर पा रहे इस्तेमाल

हर मराठा पागल है…

भगवे का…

स्वराज का…

शिवाजी राजे का…

जय भवानी… जय शिवाजी…

शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi में किसके पास है ज्यादा डिग्री!

ऐसी दौलत नहीं मिलेगी, किसी बादशाह के खज़ाने में,

जो मैंने पाई है छत्रपती के सामने शीश झुकाने में.

वीरों के वीर छत्रपति

शिवाजी महाराज की जयंती पर

कोटि-कोटि नमन.

शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: कौन है के. कविता? जानें उनके पति और बच्चों के बारे में

शिवाजी ने कसम थी दिलाई

अपनी माटी के लिए हम मर मिटे,

शीश कट जाएं मंज़ूर है लेकिन

मुगलों के आगे शीश न झुके.

शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: कौन हैं Pragya Siddharth? मायावती की होनेवाली डॉक्टर बहू

शूरवीरों की यह धरती,

छत्रपति शिवाजी पालनहार,

बुराई जिससे कोसों दूर भागे,

ऐसी गूंजी है हुंकार.

शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

(फोटो साभार: Twitter @UpdatesByGarry)

यह भी पढ़ें: Indian Railway Ticket Booking: होली पर शुरू हुई दो नई ट्रेन, जानें किस रूट वालों को होगा फायदा

हिंदुत्व की पहचान शिवाजी,

स्वराज का दूसरा नाम शिवाजी,

देश का अभिमान शिवाजी,

राष्ट्र की है शान शिवाजी.

शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं