Sharad Yadav Family: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (Sharad Yadav) का निधन हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनकी बेटी ने इस खबर की पुष्टि की. शरद यादव (Sharad Yadav Death News in Hindi) ने 75 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली.  बता दें कि शरद यादव (Sharad Yadav Political Career) ने बिहार की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. उनकी मृत्यु की खबर ने सभी को दुखी कर दिया है. शरद यादव की समाजवाद वाली राजनीति ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया था. बता दें कि गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हुआ है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि शरद यादव के परिवार (Sharad Yadav Family) में कौन-कौन हैं और वे क्या करते हैं.

यह भी पढ़ेंः JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने दुनिया को कहा अलविदा, 75 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

शरद यादव और उनकी बेटी सुभाषिनी राजा राव.

शरद यादव के परिवार में कौन-कौन हैं और क्या करते हैं? (Sharad Yadav Family)

शरद यादव के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. शरद यादव की पत्नी का नाम डॉक्टर रेखा यादव (Rekha Yadav) हैं, उनके बेटे का नाम शांतनु बुंदेला (Shantanu Bundela) और बेटी का नाम सुभाषिनी राजा राव (Subhashini Raja Rao) हैं. बता दें कि शरद यादव ने 15 फरवरी 1989 को रेखा यादव से शादी रचाई थी. शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राजा राव ने 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. सुभाषिनी ने आरजेडी की टिकट पर बिहारीगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अगर बात करें शरद यादव के बेटे शांतनु बुंदेला की तो उन्होंने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से की है.

यह भी पढ़ेंः इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट शरद यादव का राजनीतिक सफर 10 प्वाइंट में जानें

अगर शरद यादव की निजी जिंदगी की बात करें तो बता दें कि उनका जन्म 1947 को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में एक गांव में हुआ था. शरद यादव पढ़ाई के समय से राजनीति में दिलचस्पी रखते रहे और उन्होंने 1971 में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. डॉ राम मनोहर लोहिया के विचारों से प्रेरित होकर वे सक्रिय युवा नेता के तौर पर कई आंदोलनों से जुड़े और MISA के तहत 1969-70 1972 और 1975 में हिरासत में लिए गए. बता दें कि शरद यादव ने सक्रिय राजनीति में 1974 में कदम रखा था. वे पहली बार मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे.