बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी फिल्म जर्सी के प्रमोशन में आजकल काफी व्यस्त हैं. 22 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म धीरे-धीरे अच्छा परफॉर्मेंस करेगी. फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहिद कपूर ने कई पुरानी यादों पर बात की. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि बचपन में उन्हें क्या चीज पसंद नहीं थी. इस इंटरव्यू में शाहिद के साथ उनकी फिल्म जर्सी की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) भी थीं.

शाहिद कपूर को बचपन में क्या नहीं पसंद था?

शाहिद कपूर मुंबई में अपने बचपन को याद करते हुए बताते हैं कि बच्चे उन्हें बहुत परेशान करते थे और बच्चों के छेड़ने के कारण उन्हें वे कैसे जवाब देते थे. कई बच्चे उन्हें डराते थे लेकिन वे डरे नहीं और ना पीछे ही हटे. सभी जानते हैं कि शाहिद कपूर एक्टर पंकज कपूर और एक्ट्रेस नीलिमा आजिम के बेटे हैं और उन्होंने दिल्ली के ज्ञान भारती स्कूल से पढ़ाई की. 10 साल की उम्र में शाहिद अपने पिता के साथ मुंबई शिफ्ट हुए और राजहंस विद्यालय से आगे की पढ़ाई की.

View this post on Instagram

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

अपने इंटरव्यू में शाहिद ने बताया, ‘मुझे मुंबई के अपने स्कूल से नफरत थी. मुझे बुली करते थे और मेरे साथ बुरा बिहेव भी करते थे. दिल्ली वाला स्कूल मुझे बहुत प्यार था क्योंकि वहां मैं जूनियर केजी में था और मेरे ढेरों दोस्त थे. दिल्ली की यादों में बहुत सारी अच्छी चीजें थीं लेकिन मुंबई वाले स्कूल के साथ यादें बुरी हैं. मुंबई में मेरा कॉलेज अच्छा था और मैंने वहां खूब मस्ती भी की.’

टीचर भी करते थे बुरा व्यवहार