दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक हफ्ते से काफी अधिक आ रहे हैं. रोजाना मामले 1500 से भी अधिक तक पहुंच गए थे. हालांकि, पिछले दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई. वहीं, दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना केस के मामले में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दिन की तुलना में कोरोना के मामले 400 से भी अधिक कम हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर, शहर में 81 मामले

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1076 मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं, 1 मई को 1485 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, 30 अप्रैल को 1520 कोरोना के केस दर्ज हुए थे. इन आंकड़ों के मुताबिक कोरोना केस में बड़ी गिरावट देखी गई है.

वहीं, दिल्ली में एक दिन में 1329 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं. जबकि राहत वाली खबर ये है कि, कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5744 हैं.

यह भी पढ़ेंः Delhi Airport मार्च 2022 में रहा दुनिया का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा

कोरोना के मामलों ने दिल्ली के लिए फिर से परेशानी पैदा कर दी है. हालांकि, लागातार कोरोना संक्रमण की समीक्षा की जा रही है. वहीं, पहले ही दिल्ली में एहतियात के तौर पर लोगों को मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया. इसके साथ मास्क न पहनने पर 500 रुपये शुल्क वसुलने का आदेश भी दिया गया है.

दिल्ली सरकार ने अभी स्कूलों को बंद करने का आदेश नहीं दिया है. हालांकि, स्कूल में कोरोना के मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया था. वहीं, उस क्लास को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः पंजाब कैबिनेट मीटिंग में लिए गए 5 बड़े फैसले, 26454 नौकरियों को मिली मंजूरी