कोरोना वायरस महामारी के तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच कई राज्यों में स्कूल को फिर से खोलने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, मौजूदा समय में कुछ राज्यों को छोड़ दें तो कोरोना महामारी के हालात सामान्य बने हुए हैं. लेकिन कई रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगस्त से ही तीसरी लहर का प्रभाव दिखने लगेगा. लेकिन राज्य सरकारों को अपनी व्यवस्थाओं पर भरोसा है जिसके बाद बच्चों के स्कूल खोलने की पहल फिर से की जा रही है. हाल ही में पंजाब में स्कूल को फिर से खोले गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में अब 16 अगस्त से स्कूल खोलने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए सरकार ने निर्देश भी दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः सावन के दूसरे सोमवार पर वाराणसी से लेकर प्रयागराज तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, देखें तस्वीर

योगी सरकार शिक्षण संस्थान भी खोलने की तैयारी में है. सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की सुधरती स्थिति को देखते हुए बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला किया है.

इसके तहत सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश दिवेदी और टीम-9 अधिकारियों के साथ लोकभवन में बैठक की, जिसके बाद 16 अगस्त से आधी क्षमता के साथ सभी स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: गुरजीत कौर का वह शानदार गोल जिससे महिला हॉकी टीम को मिली ऐतिहासिक जीत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र प्रारंभ करने की तैयारी की जाए. भी बोर्डों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो चुके हैं. ऐसे में स्नातक स्तर पर दाखिले की प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ कर दी जानी चाहिए. माध्यमिक शिक्षण संस्थानों में भी जिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया है, उनके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए.

यह भी पढ़ेंः कौन है सविता पूनिया? टीम को जीत दिलाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने दीवार की तरह खड़ी रही