स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. एसबीआई में 45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपना विश्वास जताया है और खाता खुलवाया है. पूरे भारत में एसबीआई की 22,000 से ज्यादा ब्रांच और 62,617 से ज्यादा एटीएम है. अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एसबीआई बैंक के पास खुद का बैंकिंग ऐप भी मौजूद हैं. एसबीआई ने अपने ऐप का नाम SBI YONO App रखा है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: दिवाली और छठ पूजा से पहले बिहार और यूपी के यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सौगात, देखें लिस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आपका खाता एसबीआई बैंक में है और आप इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से उसको भर सकते हैं. SBI YONO App के माध्यम से आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं. YONO App पर Tax2Win नामक विकल्प के जरिए आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं. एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए लोगों को बताया कि “क्या आप इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहते हैं? आप YONO पर Tax2Win के जरिए मुफ्त में ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस पांच डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. हमारा YONO अभी डाउनलोड करिए.”

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए महत्वपूर्ण कागजात

1. पैन कार्ड

2. आधार कार्ड

3. फॉर्म-16

4. टैक्स डिडक्शन डिटेल्स

5. इंटरेस्ट इनकम सर्टिफिकेट्स

6. इन्वेस्टमेंट प्रूफ्स फोर टैक्स सेविंग्स

SBI ग्राहकों को YONO App के जरिए आइटीआर भरने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:-

1. सबसे पहले ग्राहकों को SBI YONO App पर लॉग इन करना होगा.

2. उसके बाद ग्राहकों को “Shops And Order” का विकल्प चुनना होगा.

3. उसके बाद ग्राहक को “Tax and Investment” का विकल्प दिखाई देगा उस पर उन्हें क्लिक कर देना है.

4. फिर ग्राहक को “Tax2Win” का चुनाव करना होगा जिसके बाद आप ITR आसानी से भर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Sale 2021: टीवी ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 20 हजार से कम में पाए 32 इंची टीवी

आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दिया है. जो भी व्यक्ति इस तारीख के बाद इनकम टैक्स रिटर्न भरेगा उसको 5000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. हालांकि जिन टैक्सपेयर्स की कमाई 5 लाख रुपयों के अंदर है उन्हें सिर्फ 1000 रुपये का फाइन ही चुकाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी ने एलन मस्क, जेफ बेजोस वाले 100 billion dollar club में मारी एंट्री