इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क ने 7 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली है. 7 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों में आवेदन मांगे गए हैं. योग्य एंव इच्छुक उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारियां नोटिफिकेशन वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं, जिसका आवेदन आप 27 अक्टूबर तक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Post Office में मात्र 10 हजार के निवेश में पाएं लाखों का फायदा, जानें कैसें?

क्या है इस जॉब का डिस्क्रिप्शन?

इस भर्ती अभियान में बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब नेशनल बैंक सहित 11 बैंकों में क्लर्क की वैकेंसी निकली हैं. अगर आप इच्छुक उम्मीदवार हैं तो इसके आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जा सकते हैं और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. यहां कुल 7855 क्लर्क पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अक्टूबर से शुरू हुए हैं और इसकी लास्ट डेट 27 अक्टूबर है. उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के आधार पर ही होगा.

यह भी पढ़ें: Business Idea : इस बिजनेस से हर महीने 5-10 लाख की कमाई, नौकरी से तंग व्यक्ति अवश्य पढ़ें

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए और किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होने चाहिए. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये की एप्लिकेशन फीस है जबकि दूसरे सभी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये की फीस है. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ही चेक करें.

यह भी पढ़ें: 1 Crore Term Plan: रोजाना 21 रुपये बचाकर परिवार को दिलाएं 1 करोड़ की वित्तीय सुरक्षा, डिटेल में जानें