Ravidas Jayanti 2023 Bank Holiday or Not in Hindi: प्रत्येक साल माघ माह की पूर्णिमा तिथि के दिन संत रविदास जयंती मनाई जाती है. इस बार 5 फरवरी को रविदास जयंती बेहद उत्साह के साथ मनाई जाएगी. साल 2023 में संत रविदास जी की 646वीं जयंती (Ravidas Jayanti 2023) मनाई जाएगी. इस खास अवसर पर देशभर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. कई जगहों पर रविदास जयंती (Ravidas Jayanti 2023) के मौके पर रैलियां भी निकाली जाती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में कई राष्ट्रीय अवकाश और त्यौहार पर बैंक बंद रहते हैं. अब कई लोगों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि संत रविदास जयंती पर क्या बैंक (Sant Ravidas Jayanti 2023 Bank Holiday or Not in Hindi) बंद रहेंगे या नहीं? आपके इस सवाल का जवाब इस खबर में मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays in February 2023: फरवरी में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Ravidas Jayanti 2023 पर बैंक की छुट्टी है या नहीं?

5 फरवरी को संत रविदास जयंती है. इस दिन रविवार है. तो बैंक बंद रहेंगे. फरवरी में 28 दिनों में से 10 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी के साथ ही रविवार की छुट्टी (Bank Holidays) भी शामिल हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि त्योहारों और राष्ट्रीय अवकाश की वजह से कई राज्यों में कई बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. साल 2023 में बैंकों की कई दिन छुट्टियां पड़ेंगी. बैंकों की छुट्टियां इस बात पर निर्भर करती हैं कि उसकी शाखा किस राज्य में है. क्योंकि कुछ छुट्टियां सिर्फ राज्यवार ही होती हैं, जबकि कुछ राष्ट्रीय स्तर की होती हैं.

यह भी पढ़ें: Income Tax Slab Budget 2023-24: कितनी सैलरी पर कितना देना होगा टैक्स? नए आयकर स्लैब के बारे में जान लें आप

फरवरी में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays in February 2023 List in Hindi )

5 फरवरी 2023 – रविवार
11 फरवरी 2023- दूसरा शनिवार
12 फरवरी 2023- रविवार
15 फरवरी 2023 – Lui Ngai Ni के मौके पर हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.
18 फरवरी, 2023 – महाशिवरात्रि के कारण हैदराबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद,कानपुर, रांची, शिमला और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Budget Cigarettes: कितनी महंगी हुई सिगरेट? Smokers को लगा 16 प्रतिशत ड्यूटी का झटका

19 फरवरी 2023- रविवार
20 फरवरी, 2023 – राज्य दिवस, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम
21 फरवरी, 2023 लोसार के अवसर पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
25 फरवरी- चौथा शनिवार
26 फरवरी- रविवार

बैंक की छुट्टी के दिन किसी भी खाता धारको का कोई भी कार्य बैंको में नहीं किया जाएगा. बल्कि बैंको के काम आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है. बता दें की बैंक की छुट्टी के दिन ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) पहले की तरह ही चालू रहेगी। इसके साथ ही एटीएम की सर्विस भी चालू रहेगी.