महाराष्ट्र सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) के बीच अब संख्या बल को लेकर खींचतान शुरू हो चुकी है. संजय राउत ने अब मोर्चा संभाला है और उनका कहना है कि अगर हमें मौका मिले तो हम बहुमत साबित कर देंगे. उद्धव ठाकरे की सरकार चलते रहेगी. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने महाराष्ट्र के सियासी संकट पर बयान देते हुए कहा है कि, बीजेपी का इससे कोई लेना देना नहीं है. महाराष्ट्र में सरकार अपने-आप ही गिर जाएगी.

यह भी पढ़ेंः उद्धव ठाकर ने अपने स्टेटमेंट में क्या कहा, 10 प्वाइंट में समझें

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के सियासी संकट पर बयान देते हुए कहा, यह जो भी चल रहा है वह शिवसेना का अंदरूनी मामला है, उससे भाजपा का कुछ लेना-देना नहीं है. हम सरकार बनाने का कोई दावा नहीं कर रहे हैं, हम बस इंतज़ार करेंगे. हमारी बात एकनाथ शिंदे से नहीं हुई है.

उन्होंने कहा, हम पहले से बोल रहे हैं कि हम सरकार गिराने की कोशिश नहीं करेंगे। यह सरकार अपने आप गिरेगी.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र सियासी संकट: नई सरकार कैसे बनेगी? 5 सवाल और उनके जवाब

आपको बता दें, शिवसेना के अंदर कलह जब से शुरू हुई है बीजेपी चुप्पी साधे हुए हैं. शिवसेना पर हर वक्त हमला बोलने वाली बीजेपी चुप होकर मौके का इंतजार कर रही है. सियासी बवाल के बीच पहले ही देवेंद्र फडणवीस दिल्ली दौरे पर चले गए हैं. अब तक उनका कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के संरक्षण में ही शिवसेना के बागी विधायकों को गुवाहाटी में रखा गया है.

वहीं, संजय राउत ने मीडिया के सामने बयान दिया है कि, उद्धव ठाकरे सीएम हैं और आगे भी रहेंगे. अगह हमें मौका मिलता है तो फ्लोट टेस्ट पर हम बहुमत साबित करके दिखाएंगे.

यह भी पढ़ेंः क्या एकनाथ शिंदे शिवसेना को उद्धव से छीनने की तैयारी में हैं! क्या है नियम

यह भी पढ़ेंः ‘एक विधायक 50 लाख में’, महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच VIDEO वायरल

आपको बता दें, शिवसेना के करीब 40 विधायक गुवाहाटी पहुंच गए हैं. एकनाथ शिंदे और बागी विधायक लगातार इसका दावा कर रहे हैं. वहीं, 36 विधायकों की साइन वाली एक ज्ञापन राज्यपाल को भेजी गई है. हालांकि, उद्धव ठाकरे अपना अगला कदम क्या लेंगे अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन उन्होंने 22 जून को अपने संबोधन में कहा है कि, उनके विधायक अगर उनसे इस्तीफा मांगते हैं तो वह सीएम की कुर्सी छोड़ देंगे और वह शिवसेना प्रमुख का पद भी छोड़ने के लिए तैयार हैं.