बिहार में विधान परिषद चुनाव के बाद नतीजे सामने आ चुके हैं. 24 सीटों पर हुए बिहार विधान परिषद के चुनाव में एनडीए को सबसे ज्यादा सीट हासिल हुई है. जिसमें बीजेपी को 8 सीट, जेडीयू को 4 सीट, रालोजपा (पारस) को एक सीट मिली है. वहीं, आरजेडी को 6 सीट हासिल हुई है. ऐसे में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि, बिहार में आरजेडी जीतनी ताकत किसी भी पार्टी में नहीं है. चाहे वह बीजेपी हो या जेडीयू कोई अकेले चुनाव लड़ने की ताकत नहीं रखता है.

यह भी पढ़ेंः Bihar MLC Results: बिहार विधान परिषद चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों की पूरी सूची

तेजस्वी यादव ने कहा, यह हमारी ताकत और क्षमता को जानते हैं इसलिए इतनी मजबूरी में भी और न चाहते हुए भी सत्ता के लालच में साथ हैं. किसी भी पार्टी में हमारे जैसे अकेले चुनाव लड़ने का साहस नहीं है, न नीतीश जी और न ही भाजपा में. वह सरकार नहीं सर्कस चला रहे हैं.

तेजस्वी ने कहा, अगर हिम्मत है, साहस है तो BJP और JDU लड़ लें अकेले! कोई मनाही है? आखिर किसके डर से ये दोनों दल लाख विरोधाभास और मतभेद के बावजूद आपस में चिपके हुए हैं? आखिर यह राष्ट्रीय जनता दल की ताकत है ना जिसके डर से ये दोनों चिपके हुए हैं! बीजेपी और जेडीयू को अकेले चुनाव लड़ने की खुली चुनौती देता हूं.

यह भी पढ़ेंः BJP को मिला है सबसे ज्यादा कॉरपोरेट डोनेशन, खाते में आए 720 करोड़

आपको बता दें, जिन 24 सीटों पर चुनाव हुआ है उनसे से 21 सीटे पहले एनडीए के पास थीं. इसमें 12 भाजपा और 9 सीटें जदयू के पास थीं. दो सीटें राजद और एक सीट कांग्रेस के पास थी. लेकिन अब बिहार विधान परिषद का नजारा बदल गया है. अब बीजेपी के पास 8 सीटें जबकि जेडीयू के पास 4 सीटें हैं. वहीं, आरजेडी के पास अब 6 सीटें हैं और कांग्रेस के पास एक सीट है.

यह भी पढ़ेंः Haldiram के पैकेट पर उर्दू में लिखे टेक्स्ट को लेकर बखेड़ा, जानें मामला