दिल्ली और कोलकाता के बीच खेला गया आईपीएल 2022 का 41वां मैच काफी रोमांचक रहा. जहां दिल्ली ने इस सीजन में कोलकाता को दूसरी बार शिकस्त देने में कामयाब रहा. दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही दिल्ली प्वाइंट टेबल में एक पायदान और ऊपर चढ़ कर छठे स्थान पर पहुंच गया है. इस मैच में गेंदबाजी काफी खास रही. क्योंकि, जहां दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट और मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिये. वहीं, कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने भी तीन विकेट लिये जबकि अपने डेब्यू मैच में हर्षित राणा को भी एक विकेट हासिल हुआ.

यह भी पढ़ेंः DC vs KKR: दिल्ली ने दूसरी बार कोलकाता को हराया, दर्ज की चौथी जीत

कोलकाता के खिलाफ दिल्ली की गेंदबाजी और मैदान पर फिल्डिंग काफी जबरदस्त दिखी. इसमें कप्तान ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे ऐसा कैच लिया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. कोलकाता खराब बल्लेबाजी से जूझ रही है. वहीं, इस मैच में श्रेयस 42 रन की पारी खेली. लेकिन उनकी जुझारू पारी का ऋषभ पंत ने अंत कर दिया जब उन्होंने हैरान करने वाला कैच लपक लिया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

य़ह भी पढ़ेंः वीरेंद्र सहवाग ने ऋषभ पंत को क्यों दी धोनी से सीखने की सलाह, कहा- फैन हैं तो सीखें

मैच के 14वें ओवर में कुलदीप यादव गेंद कर रहे थे और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे. श्रेयस अकेले उस वक्त पारी को संभालने की कोशिश में थे. इस बीच कुलदीप की गेंद जो ऑफ स्टंप से बाहर जा रही थी और उछाल भी ज्यादा नहीं था तो श्रेयस इस गेंद को थर्डमैन की ओर खेलना चाहा लेकिन बल्ले के निचले हिस्से में लगकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास कैच चला गया. हालांकि, ये कैच काफी मुश्किल था लेकिन पंत ने उसे शानदार तरीके से लपक लिया. इस कैच पर श्रेयस को भी भरोसा नहीं हुआ. वहीं, अंपायर ने भी जांच के बाद आउट करार दिया.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटर के नाम दर्ज हुआ सबसे घटिया रिकॉर्ड

आपको बता दें, दिल्ली ने 19 ओवर में ही इस मैच को जीत लिया. हालांकि ऋषभ पंत इस मैच में अपने बल्ले से कोई खास कारनामा नहीं कर सके और केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए. मैच में डेविड वॉर्नर और पॉवेल ने पारी को संभाला. वहीं अक्षर पटेल के तेज पारी ने मैच को जीतने में आसान बना दिया. लेकिन 147 के स्कोर के लक्ष्य का पीछा करने में दिल्ली के 6 विकेट गिरे.

यह भी पढ़ेंः Umran Malik की रफ्तार की खूब चर्चा, लेकिन तोड़ नहीं पाए हैं IPL इतिहास की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड