मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायतों के चुनाव को देखते हुए जिला पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बता दें कि भोपाल में जिला पंचायत के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिला पंचायत के कुल 10 वार्डों के लिए हुई आरक्षण की प्रक्रिया मटकी में से गोटी निकालकर पूरी की गई. बता दें कि आरक्षण की प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू की गई और वह दोपहर 12 बजे तक चली.
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2022: अब ईमेल पर भी मिल सकेंगे बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट, करें ये काम
जी न्यूज के मुताबिक, जिला पंचायत के कुल 10 वार्डों में से ओबीसी के खाते में 3 सीट गई. वार्ड क्रमांक 1, 2 और 5 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हुए हैं, जिनमें से वार्ड क्रमांक 2 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. वहीं, वार्ड 3, 6, 8 और 10 नंबर अनारक्षित है. इसके अलावा बाकी के बचे वार्ड एससी-एसटी के लिए आरक्षित किए गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें भोपाल के जिला पंचायत में दोपहर 12 बजे आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हुई. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, सीईओ और अपर कलेक्टर ने पहले आरक्षण की प्रक्रिया समझी और फिर उसके बाद आरक्षण किया गया. भोपाल जिला पंचायत में जिपं के 10 और फंदा-बैरसिया जनपद के 50 वार्डों के लिए आरक्षण की प्रोसेस हुई. जनपद फंदा और बैरसिया अध्यक्ष पद के लिए भी रिजर्वेशन किया गया है.
यह भी पढ़ें: अगर किसानों को पाना है PM Kisan Yojana का लाभ, तो जरूर निपटा लें ये काम
एक और बात आपको बता दें कि नगरिया निकाय चुनाव के मद्देनजर भोपाल नगर निगम के सभी 85 वार्डों के लिए भी आरक्षण की प्रक्रिया होगी. इन सभी 85 वार्डों पर मध्य प्रदेश के बड़े-बड़े नेताओं की नजरें होंगी क्योंकि इस बार आरक्षण की प्रक्रिया में पिछली बार के कई समीकरण बिगड़ेंगे तो अनेक नए समीकरण भी बनेंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों बच्चे, जानें कब आएगा