Republic Day Slogans 2023 in Hindi: भारत में 26 जनवरी 2023 को 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day Slogans 2023 in Hindi) मनाया जाएगा. साल 1950 में इसी दिन देश में संविधान (Constitution) लागू हुआ था और देश एक लोकतांत्रिक राष्ट्र बन गया था. भारत की आजादी, देश के संवैधानिक राष्ट्र बनने और अबतक के विकास में कई महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों जवानों और शहीदों की भूमिका अहम रही है. भारत की आजादी में अनेक महापुरुषों ने अपना योगदान दिया. उदाहरण के तौर पर बताएं तो शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh), चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose), महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) आदि.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर कितने बजे फहराया जाएगा झंडा, जानें सही समय

इनके अलावा आजादी के बाद देश को वैश्विक स्तर पर एक मुकाम तक पहुंचाने में राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपयी, एपीजे अब्दुल कलाम आदि महान नेताओं ने राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान दिया था. इन्हीं योगदानों के लिए राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर देशभक्ति के जज्बे को सलाम किया जाता है. स्कूल, कॉलेजों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न-विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. अगर आपका बच्चा भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है तो उसे देशभक्ति के जज्बे को बढ़ाने वाले शानदार और दमदार आजादी के नारे जरूर याद कराएं. चलिए हम आपको ऐसे ही कुछ दमदार नारों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Republic Day 10 lines speech in Hindi: गणतंत्र दिवस पर दें ये 10 लाइन का बेहद आसान और असरदार भाषण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों को याद कराएं ये 5 दमदार नारे (Republic Day Slogans 2023 in Hindi)

  1. भारत माता की जय- महात्मा गांधी
  2. सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा- इकबाल
  3. स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है- बाल गंगाधर तिलक
  4. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है- बिस्मिल अजीमाबादी
  5. इंकलाब जिंदाबाद- शहीद भगत सिंह