73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सशस्त्र बलों के कर्मियों और अन्य के लिए 384 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी है. इनमें 12 शौर्य चक्र, 3 बार टू सेना पदक (वीरता), 81 सेना पदक (वीरता) और 2 वायु सेना पदक (वीरता) शामिल हैं. वहीं, टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा.

73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा 384 लोगों के लिए वीरता पुरस्कार का ऐलान किया गया है. इसमें 12 शौर्य चक्र, 29 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 13 युद्ध सेवा मेडल शामिल हैं. इसके अलावा 122 विशिष्ट सेवा मेडल, 81 सेना मेडल (गैलैंट्री), 2 वायु सेना मेडल, 40 सेना मेडल, 8 नौसेना मेडल, 14 वायु सेना मेडल (Devotion to Duty) शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः Republic Day Quotes And Wishes: ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गंणतंत्र दिवस पर अपने परिवार और दोस्तों

आपको बता दें, इस बार में परेड में हरियाणा की झांकी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहने वाली है. हरियाणा की झांकी में टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मैडल विजेता नीरज चोपड़ा आदमकद प्रतिकृति भी दिखाई देगी.

यह भी पढ़ेंः Republic Day के दिन दिल्ली मेट्रो से सफर करने से पहले जान लें DMRC की ये जरूरी अपडेट

इस बात की जानकारी शनिवार को हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क और भाषा विभाग के निदेशालय ने दी. नीरज चोपड़ा ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं. नीरज ने पिछले साल 87.58 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है.नीरज चोपड़ा ने फाइनल में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बाकी धुरंधरों को काफी पीछे छोड़ दिया था. नीरज चोपड़ा ने अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक भी जीता है और राष्ट्रमंडल एवं एशियाड दोनों स्वर्ण पदक जीतने वाले दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

यह बी पढ़ेंः Republic Day: 12 राज्यों की झाकियों को मिला मौका, बीटिंग रिट्रीट में नहीं बजेगा महात्मा गांधी का पसंदीदा धुन

देश में रोजाना कोरोनावायरस (Coronavirus) के लाखों मामले सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए सिर्फ 24 हजार लोगों को ही परेड देखने के लिए राजपथ (Raj path) पर आने की अनुमति मिलेगी. इनमें 19 हजार लोग इनविटेशन के जरिए आने वाले गेस्ट होंगे जबकि आम लोगों में से सिर्फ 5 हजार लोगों को ही एंट्री दी जाएगी. इन 5 हजार लोगों को गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए टिकट खरीदनी पड़ेगी.

यह भी पढ़ेंः Republic Day : 26 जनवरी की परेड में इस बाइक पर जवान दिखाते हैं करतब, जानें इसकी खासियत