प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज भारत के 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) के उपलक्ष्य में भव्य परेड के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) की पारंपरिक टोपी और मणिपुर (Manipur) की एक स्टोल पहनी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, “आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है.”

उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, “मैं उत्तराखण्ड की सवा करोड़ जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं.” 

अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी जब भी केदारनाथ मंदिर में पूजा करते हैं तो ब्रह्मकमल फूल का इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें: Republic Day: 26 जनवरी 1950 को 10 बजकर 18 मिनट पर गणतंत्र बना था भारत, जानें ऐसे ही बेहद रोचक तथ्य

प्रधानमंत्री को अक्सर पारंपरिक मणिपुरी स्टोल ‘लीरम फी’ (Leirum Phi) पहने देखा गया है. हाथ से बुने हुए स्कार्फ मणिपुर की मेतेई जनजाति की खासियत है. उत्तराखंड और मणिपुर उन पांच राज्यों में शामिल हैं, जहां अगले महीने विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है. उत्तराखंड में 14 फरवरी और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा पूरा देश, देखें अलग-अलग राज्यों की तस्वीर

पिछले साल के गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम मोदी ने गुजरात के जामनगर शाही परिवार द्वारा उन्हें उपहार में दी गई एक लाल रंग की पगड़ी पहनी थी, जिसको “हलारी पाघ” कहा जाता है.

पहले के वर्षों में उन्होंने साफा पहना था. प्रधानमंत्री लाल किले में अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में कई बार साफा पहने नजर आए हैं. 

यह भी पढ़ें: Republic Day की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का देश के नाम संबोधन, जनरल बिपिन रावत को याद कर हुए दुखी