गणतंत्र दिवस (Republic day) भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी (26 January) को मनाया जाता है. इसी दिन भारतीय सेना द्वारा भव्य परेड किया जाता है. जो सामान्यत: विजय चौक से शुरु होकर इंडिया गेट पर खत्म होता है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति राजपथ पर तिरंगा फहराते हैं.

यह भी पढ़ें: पेरिस के Arc de Triomphe से मिलता-जुलता है India Gate, जानें इसका इतिहास

परेड में धूम-धाम से अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन होता है

दिल्ली मे बड़ी धूम-धाम से परेड निकाली जाती है. देश के कोने-कोने से लोग दिल्ली मे 26 जनवरी की परेड देखने दिल्ली आते है. राजधानी मे बड़ी ही धूम धाम से अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन होता है. 26 जनवरी के दिन राष्ट्रपति की सवारी बड़ी ही धूम धाम से निकाली जाती है और भी बहुत से मन मोहक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. शानदार परेड में भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंट, वायुसेना, नौसेना आदि सभी भाग लेते हैं. इसके अलावा समारोह में शामिल होने के लिए देश के सभी हिस्सों से राष्ट्रीय कडेट कोर व विभिन्न विद्यालयों से बच्चे आते हैं.

यह भी पढ़ें: अब फ्लाइट में बैठने के लिए फिजिकल पासपोर्ट नहीं रहेगा आवश्यक, जल्द लॉन्च होगा E-Passport

परेड में 350cc बाइक्स का किया जाता हैं प्रयोग

गणतंत्र दिवस की परेड में सबसे शानदार समय तब होता है. जब भारत के वीर जवान राजपथ पर मोटरसाइकिल पर एक से एक जांबाज करतब दिखाते है. यह परेड सब लोगों का मन मोह लेती है. परेड के दौरान जवानों के करतब पर उनके संतुलन और भरोसे का साथी बनती है रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिलें. इंडिया गेट पर परेड में 350cc बाइक्स का प्रयोग किया जाता है. लोगों के बीच ये बुलेट (Bullet) नाम से अधिक लोकप्रिय है.

Bullet की कीमत 1.45 लाख रुपये से होती हैं शुरुआत

यह बाइक बुलेट 19.1 bhp की मैक्स पॉवर और 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 13.5 लीटर है. इस बुलेट में करीब ढाई लीटर पेट्रोल रिजर्व रहता है. रॉयल एनफील्ड बुलेट से लंबी दूरी तय करने में सहायता मिलती है. ये गाड़ी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. मार्किट में रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 की कीमत की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरुआत होती है.

यह भी पढ़ें: भारत में ही खेला जाएगा IPL 2022, बिना दर्शकों के मुंबई और पुणे में होंगे सारे मैच