जेडीयू के वरीष्ठ नेता आरसीपी सिंह को बड़ी जम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें जेडीयू पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस बाद की जानाकारी पार्टी के करीबी सूत्रों ने दी है.

बताया जाता है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें एक साथ दो पद संभालना आसान नहीं हो रहा है. सीएम पद के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालना आसान नहीं था.

नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए रखा जिसे बाकी सदस्यों ने समर्थन किया.

बता दें, आरसीपी सिंह लंबे वक्त से जेडीयू में हैं और वह नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. पहले भी कयास लगाया जा रहा था कि आरसीपी सिंह पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं.

हालांकि, जब प्रशांत किशोर को जेडीयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था तो कहा जा रहा था कि प्रशांत जल्द ही जेडीयू की कमान संभालेंगे. इसे लेकर पार्टी में टकरार भी शुरू हो गई थी. लेकिन अब प्रशांत जेडीयू पार्टी में नहीं हैं.

आरसीपी सिंह जेडीयू काटे से राज्यसभा सांसद हैं. वह नालंदा के रहने वाले है और यूपी कैडर से IAS अधिकारी रह चुके हैं. वह नीतीश सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं.