चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद में 64 रन बनाए और उसके बाद गेंदबाजी में तीन विकेट झटके और एक रन आउट भी किया. 

रवींद्र जडेजा ने हर्षल पटेल की गेंदबाजी पर आखिरी ओवर में 6, 6, 6+Nb, 6, 2, 6, 4 रन बनाए. इस पारी में जडेजा ने 28 गेंद में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए. 

जडेजा ने 4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जडेजा का एक ओवर मेडेन भी रहा. जडेजा ने वाशिंगटन सुन्दर, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स का विकेट चटकाया. इसके अलावा उन्होंने डेनियल क्रिस्चियन को रन आउट किया. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 69 रन से हराया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 191 रन बनाये. बेंगलोर की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 122 रन ही बना पायी.

ये भी पढ़ें: Christian के पाप की सजा हर्षल पटेल को मिली, जडेजा ने एक ओवर में 36 रन बनाए