देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के एक बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अस्पताल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. अस्पताल प्रशासन की लापरवाही इस कदर बढ़ गई है कि अस्पताल के एक मरीज की आंख एक चूहे ने कुतर डाली. यकीनन ही यह मंजर काफी डरावना रहा होगा. परिजनों के आरोप के बाद प्रशासन हरकत में आता दिख रहा है. एक तरह जहां बीएमसी मेयर ने इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिया हैं वहीं अस्पताल प्रशासन इसे एक छोटी सी घटना बता कर मामला दबाने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने कहा- सपा अकेले लड़ेगी 2022 का विधानसभा चुनाव

बीएमसी के एक अस्पताल में हुई घटना

यह मरीज बीएमसी के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती था. मरीज के परिजनों का आरोप है कि मरीज की आंख से पास के हिस्से को चूहे ने कुतर लिया है लेकिन स्टाफ ने इसे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया. परिजनों के अनुसार उनके मरीज की हालत पहले से ही गंभीर है और ऐसे में इस घटना से मरीज को ज्यादा नुकसान हो सकता था.

अस्पताल प्रशासन ने बताई मामूली घटना

अस्पताल प्रशासन की माने तो मरीज की आंख के पास मामूली चोट लगी है इससे आंख को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. फिलहाल मरीज की आंख की सर्जरी की जा रही है. अस्पताल की डीन विद्या ठाकुर के अनुसार “ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए फिर भी मरीज की आंख ठीक है और उसे हल्का नुकसान पहुंचा है.”

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बड़ा धमाका, दो लोगों की मौत, 17 घायल

उचित कदम उठाए जाएंगे

ऐसा अकसर देखा जाता है कि जब तक कोई घटना ना हो जाए तब तक किसी समस्या का हल नहीं निकाला जाता. अस्पताल के जिस वार्ड में यह घटना हुई वह ग्राउंड फ्लोर पर है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार यहां पर कुछ लोग मना करने के बावजूद कूड़ा फेंक देते हैं जिस कारण से चूहे अस्पताल में आते हैं. डीन ने कहा कि अस्पताल चूहों को रोकने के लिए जल्द ही इंतजाम करेगा ताकि फिर से इस तरह की घटना न हो.

मेयर ने मरीज से की मुलाकात

इस घटना के बाद बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मरीज से मुलाकात की और इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि नर्स ने मरीज की आंख पर चोट देखते ही तुरंत डॉक्टर को बताया और मरीज का इलाज किया गया. मेयर ने मामले पर जांच के आदेश भी दिए हैं.

मामले पर शुरू हो चुकी है सियासत

बीएमसी के अस्पताल में हुई घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को शिवसेना पर निशाना साधने का मौका मिल गया है, बीजेपी से नॉर्थ ईस्ट मुंबई से सांसद मनोज कोटक ने कहा कि एक तरफ जहां बीएमसी एशिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेशन होने का दावा करती है वहीं अपने अस्पताल में चूहों से मरीजों की सुरक्षा तक नहीं कर पा रही है. उन्होंने आगे कहा कि बीएमसी के अस्पतालों में पहले भी इस तरह की लापरवाही की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और ये कोई नई बात नहीं है. राजावाड़ी अस्पताल बीजेपी सांसद मनोज कोटक के संसदीय क्षेत्र में ही आता है. जिसके चलते उन्होंने बीएमसी से इस घटना पर जवाब मांगा है

ये भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य के घर क्यों गए थे सीएम योगी आदित्यनाथ? मालूम चल गया