2021 की सबसे कामयाब फिल्मों में एक फिल्म पुष्पा (Pushpa) तो आपने देखी ही होगी. इसके डायलॉग्स, गाने और कहानी हर किसी को पसंद आई लेकिन इसके लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने पुष्पा का किरदार जो निभाया उसके आगे हर किसी का सिर झुका. मगर पुष्पा का सिर उनकी प्रेमिका श्रीवल्ली के आगे झुका जो किरदार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने किया और उन्हें भी काफी पसंद किया गया. आज रश्मिका अपना 26वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर हम आपको उनकी नेटवर्थ (Rashmika Mandanna Net Worth) के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: ‘Pushpa’ की श्रीवल्ली रील लाइफ से काफी अलग हैं, देखें ग्लैमरस तस्वीरें

क्या है रश्मिका मंदाना की नेटवर्थ?

रश्मिका मंदाना ने साल 2016 में मात्र 20 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की. कन्नड़ फिल्मों से शुरू हुए करियर ने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी कब्जा बनाया. आज नेशनल क्रश बन चुकीं रश्मिका कई लग्जरी गाड़ियों और लग्जरी बंगले की मालकिन हैं. कैकनॉलेज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका मंदाना की नेट वर्थ 45 करोड़ रुपये है. उनकी एक महीने की सैलरी लगभग 50 लाख रुपये है और साल में वे 5 करोड़ रुपये कमा लेती हैं.

रश्मिका एक फिल्म के 4 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और उनकी इनकम एक्टिंग, मॉडलिंग, विज्ञापनों से होती है. रश्मिका का कर्नाटक में एक घर है जहां उनका परिवार रहा है. इसके अलावा मुंबई में भी उनका सिंगल स्टोरी वाला बंगला है जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जाती है. रश्मिका के पास एक मर्सिडीज सी क्लास, 3 ऑडी क्यू और एक रेंज रोवर है. 

यह भी पढ़ें: A. R. Rahman समेत इन 5 भारतीय कलाकारों को मिल चुका है Oscar, जानें उनके नाम

रश्मिका का फिल्मी करियर

साल 2016 में कन्नड़ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर चुकीं रश्मिका मंदाना ने देवदास, डियर कॉमरेड, सरिलरु नीकेवरु, भीष्म, पोगारू, सुल्तान, पुष्पा द राइज जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. अगर रश्मिका की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे मिशन मजनू से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं जो 10 जून, 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा हिंदी फिल्म गुड बाय भी है जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. फिल्म पुष्पा का दूसरा पार्ट भी अगले साल तक रिलीज हो सकता है जिसमें एक बार फिर वे अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: जुकरबर्ग-अंबानी को पीछे छोड़ अडानी हुए सबसे अमीर, देखें 10 रईसों की लिस्ट