कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में गांधी परिवार को लेकर बयान दिया है. इसके बाद कांग्रेस के भीतर रार शुरू हो गई है. कपिल सिब्बल के बयान पर एक के बाद एक कांग्रेस नेता उन्हें तीखा जवाब दे रहे हैं. हाल में हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद ही कपिल सिब्बल ने गांधी परिवार को लेकर टिप्पणी की जिस पर कांग्रेस के कई नेता उनपर प्रहार कर रहे हैं. कई नेताओं ने कहा वह वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भाषा बोल रहे हैं.

दरअसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता सिब्बल ने अंग्रेजी दैनिक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए साक्षात्कार में कहा है कि गांधी परिवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से अलग होना चाहिए और किसी अन्य को मौका देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वह ‘घर की कांग्रेस’ नहीं, बल्कि ‘सबकी कांग्रेस’ चाहते हैं.

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में AAP अभी से देना शुरू कर दिया है BJP को झटका

इस बयान पर राजस्थान के सीएम और कांग्रेस के वरीष्ठ नेता अशोक गहलोत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, कपिल सिब्बल जी कांग्रेस संस्कृति के व्यक्ति नहीं है. वे बहुत बड़े वकील हैं. कांग्रेस में उनकी एंट्री हो गई. सोनिया गांधी के आशीर्वाद और राहुल गांधी के सहयोग से उनको केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली. उनके मुंह से ऐसे अल्फ़ाज़ निकलना दुर्भाग्यपूर्ण है.

यह भी पढ़ेंः EVM पर सवाल उठाते हुए बोले अखिलेश यादव- 304 सीटों पर हुई सपा गठबंधन की जीत

वहीं, लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर ने सिब्बल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘आरएसएस और भाजपा क्यों चाहते हैं कि नेहरू-गांधी नेतृत्व से अलग हो? क्योंकि गांधी परिवार के नेतृत्व के बिना कांग्रेस, जनता पार्टी बन जाएगी. इस तरह से कांग्रेस को खत्म करना आसान होगा और फिर से आइडिया ऑफ इंडिया (भारत के विचार) को खत्म करना आसान होगा. कपिल सिब्बल यह जानते हैं, लेकिन वह आरएसएस/भाजपा की भाषा क्यों बोल रहे हैं?’’

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सिब्बल पर प्रहार करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को पार्टी के मौजूदा नेतृत्व के खिलाफ रोजाना बयानबाजी करने की बजाय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य को विधायक बनाने के लिए बड़ी कुर्बानी देंगे अखिलेश यादव!

खेड़ा ने कहा, ‘‘कपिल सिब्बल, डॉक्टर हर्षवर्धन (भाजपा नेता) ने आपसे नहीं कहा था कि चांदनी चौक से अलग हो जाइए. वह चुनाव लड़े और आपको पराजित किया. जो लोग कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहते हैं वह मौजूदा नेतृत्व के खिलाफ रोजाना बोलने की बजाय पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं.’’

खेड़ा का संकेत दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट पर 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में हर्षवर्धन द्वारा सिब्बल को पराजित किए जाने की ओर था.

यह भी पढ़ेंः पंजाब में AAP की जीत से उठ रहे 5 सवाल BJP के लिए हैं नागवार

कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा, ‘‘गांधी परिवार कांग्रेस की प्राणवायु है. गांधी परिवार ने अपने संघर्ष और खून-पसीने से इस देश को बनाया है और नैतिक मूल्यों को बढ़ाया है…कांग्रेस का हर कार्यकर्ता गांधी परिवार के नेतृत्व में अपने आप को मजबूत पाता है.’’