झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के पास वाहन चेकिंग अभियान में लगी एक महिला पुलिस अधिकारी को गुरुवार को एक पिकअप वैन ने कुचल दिया. 32 वर्षीय पुलिस उप निरीक्षक संध्या टोपनो रांची के बाहरी इलाके तुपुदाना में वाहन जांच अभियान चला रही थीं. तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया.

तुपुदाना थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने ‘PTI-भाषा’ को बताया, “रात 3 बजे हमें खबर मिली की दीदी (संध्या टोपनो) की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। हमने पुलिस से पूछा तो उन्होंने हमें बताया कि दीदी चेकिंग के लिए गई थी, तभी उन्हें खबर दी गई कि कोई गाड़ी भाग रही है और पुलिस उस गाड़ी का पीछा कर रही है.” 

भाई ने आगे कहा, “दीदी चेकिंग के लिए गाड़ी को रोक रही थी तभी जब वो गाड़ी पास आई तो उसे भी उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन वो गाड़ी दीदी को कुचलती हुई निकल गई… यह तो हत्या है.” उन्होंने कहा, “अगर पुलिस को इस खबर की जानकारी थी तो उन्हें पर्याप्त पुलिस बल पहले से मौके पर भेजने चाहिए थे। वे सबसे बड़ी थी, हमने उन्हें खो दिया.” 

यह भी पढ़ें: कौन थे DSP सुरेंद्र सिंह? हरियाणा में जिनकी डंपर से कुचलकर हत्‍या कर दी गई

संध्या टोपनो के भाई अजीत टोपनो ने कहा, “ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कोई कुचल रहा है तो वह हत्या होगी. सूचना मिलने पर विभाग को पर्याप्त बल भेजना चाहिए था (पशुओं को ले जाने के बारे में)। वह सबसे बड़ी थी, हमने उसे खो दिया… दोषियों को सजा मिलनी चाहिए: 

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एसआई ने पिकअप वैन को रोकने के लिए दूर से ही अपना हाथ हिलाया लेकिन चालक ने उनके ऊपर पिकअप चढ़ा दिया. यह घटना हरियाणा के नूंह जिले में अवैध खनन की जांच कर रहे एक डीएसपी की मौत के एक दिन बाद हुई है. हरियाणा के नूंह में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे एक डीएसपी को मंगलवार को उस समय एक ट्रक ने कुचल दिया, जब उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया. डीएसपी की मौत के कुछ घंटे बाद पुलिस ने कहा कि पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल एक व्यक्ति को एक मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया.  

यह भी पढ़ें: कौन हैं दिनेश खटीक? UP सरकार में मंत्री, CM योगी से नाराज बताए जा रहे हैं

59 वर्षीय सुरेंद्र सिंह मूल रूप से हिसार जिले के सारंगपुर गांव के रहने वाले थे और इसी साल उनका रिटायरमेंट होने वाला था. उनका बेटा कनाडा में पढ़ता है जबकि बेटी बेंगलुरू के बैंक में अधिकारी है. छोटा भाई अशोक सिंह कोऑपरेटिव बैंक में अधिकारी है. साल 1994 में हरियाणा पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के रूप में उनकी भर्ती हुई थी और वे कुरुक्षेत्र में परिवार सहित रहते थे.