रक्षाबंधन का त्योहार हो या शादी समारोह,  मेहंदी के बिना हर स्पेशल दिन अधूरा सा लगता है. लड़कियों के लिए श्रृंगार तब तक पूरा नहीं होता जब तर हाथों पर गहरी मेहंदी ना लगी हो. गहरे रंग में रची मेहंदी वाले हाथ और उनकी महक से किसी भी त्योहार की रौनक में चार चांद लग जाते हैं. राखी के त्योहार पर भी बहनें अपनी हथेली पर मेहंदी लगाएगी. कई बार ऐसा होता है कि मेंहदी तो हम लगवा लेते हैं लेकिन वो मेहंदी सही तरीके से नहीं रचती या कहें उसका रंग गहरा नहीं हो पाता. अगर आप भी चाहते हैं, हाथ की मेहंदी सबसे गहरी हो तो आपके लिए हम ये टिप्स लेकर आए हैं जिन्हे फॉलो करके आप भी अपनी मेहंदी रचा सकती हैं- 

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: कब और क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन?

  •  सबसे पहले आपको ये बात ध्यान में जरूर रखनी है कि मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ करें और नीलगिरी या मेहंदी का तेल जरूर लगाएं. 
  •   अब देखिए मेंहदी को आप जितने ज्यादा समय तक हाथों में लगा कर रखना चाहते हो रख सकते हो, लेकिन कम से कम 5 घंटे तक मेहंदी बिना हटाए हाथों में लगी रहनी चाहिए.
  •   जब आपकी मेंहदी थोड़ी बहुत सूख जाए, तो उसपर नींबू और शक्कर का घोल लगा ले. ताकि मेहंदी सूखने के बाद निकल ना जाए. इस घोल का यूज मेंहदी को लगाए रखने के लिए किया जाता है. 
  •  मेहंदी को अपने हाथ से निकालते समय हाथों पर पानी न लगने दें, वरना मेहंदी का रंग गहरा होने की संभावना कम हो जाएगी. 
  •   मेहंदी का रंग हल्का होने पर आप इसपर बाम, आयोडेक्स, विक्स या सरसों का तेल लगा भी लगा सकते हैं. इन सभी चीजों से हथेली को गर्माहट मिलती है, जिससे मेहंदी का रंग धीरे-धीरे गहरा हो जाएगा. 
  •  मेहंदी वाले हाथों पर लौंग का धुंआ भी लेना भी एक अच्छा ऑप्शन हैं. शादियों में इस तरीके का इस्तेमाल मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए अपनाया जाता है. इसके अलावा लोग मेहंदी पर अचार का तेल भी लगाते हैं. 
  •  चूना भी मेंहदी का रंग गहरा करने का एक आसान तरीका है. जी हां, बगैर पानी लगाए मेहंदी वाली हथेलियों पर चूना रगड़ने से भी मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है. 
  • मेहंदी का रंग गाढ़ा करने के लिए एक बहुत अच्छा तरीका है, कि जब आप मेहंदी लगवाते हैं उसके बाद उसे हल्का सूखने दें और फिर किसी कंबल या रजाई से मेहंदी को ढक दें.

बता दें इस बार 22 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन मनाया जाएगा. इस दिन बहनें, भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देंगे. 

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन? जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथाएं

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2021: इस रक्षाबंधन है अद्भुत संयोग, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त