भारत में त्योहारों पर जो रौनक देखने को मिलती है वह शायद ही कहीं और देखने को मिले. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त को मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें, भाइयों की कलाई पर एक धागा जिसे राखी कहा जाता है वह बांधती है, जिसके बदले में सभी भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं.
यह भी पढ़ें: Rakshabandhan Songs: भाई-बहन के प्यार से भरपूर हैं रक्षाबंधन के ये 5 सुपरहिट गाने
रक्षाबंधन पर बहनें सज धज कर भाई की हथेली पर राखी बांधती हैं. कहते हैं सोलह श्रृंगार में से एक श्रृंगार मेहंदी भी है, राखी के शुभ अवसर पर बहनें अपने हाथों में मेहंदी भी लगवाती हैं. मेंहदी को किसी भी त्योहार, या कार्यक्रम के लिए काफी शुभ माना जाता है. अगर आप भी अपनी हथेलियों पर खूबसूरत मेहंदी लगाना चाहती हैं. तो हमने आपके लिए कुछ लेटेस्ट डिजाइन सिलेक्ट किए हैं, आपको एक बार इन फोटोज पर नजर डालना चाहिए और इन फोटोज की मदद से आप भी ये डिजाइन अपने हाथों पर बनवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: कब और क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन?
ये हैं मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन-
मेहंदी की ये डिजाइन काफी सुंदर हैं. इसके साथ ही यह रक्षाबंधन के खास पर्व के लिए बिलकुल सूट करती है. ये काफी लेटेस्ट डिजाइन है. ये डिजाइन काफी यूनिक है, काफी लोग इस तरह के डिजाइन से मेहंदी लगवाना पसंद करेंगे.
ये मेंहदी काफी अच्छा संदेश भी दे रही है कि हमें त्योहार तो मनाना ही है लेकिन कोरोना के तमाम प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए, ये भी बिलकुल लेटेस्ट डिजाइन है.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन? जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथाएं
देखा आपने, कितनी सुंदर डिजाइन है, ये यकीनन ही भारतीय संस्कृति की एक झलक दे रही है. इस प्रकार की डिजाइन आपके हाथों पर यकीनन ही बेहद खूबसूरत लगेगी.
अगर आप रक्षाबंधन की पौराणिक कथा के बारे में जानकारी रखते हैं तो आपको पता होगा कि किस तरह भाई-बहनों की जब बात होती है तो कृष्ण और द्रौपदी का उदाहरण दिया जाता है. ये मेहंदी भी उस पौराणिक कथा को ही दर्शा रही है. ये डिजाइन भी आपकी कलाई पर बेहद खूबसूरत लगेगी.
ये आखिरी डिजाइन भी काफी सुंदर है. इससे आपके हथेली काफी भरी-भरी और सुंदर लगेगी. इस डिजाइन पर बड़े ही सुंदर नहीं से रक्षाबंधन भी लिखा हुआ है. ये डिजाइन अपनी हथेली पर बनवाना एक काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: रक्षाबंधन पर भाई-बहन से जुड़े ये बॉलीवुड गाने आपका दिन बना देंगे