देश में संसद के उच्च सदन राज्यसभा की 16 सीटों पर चुनाव है. इसमें महाराष्ट्र में 6 सीटों पर मतदान होना है. महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है. मतदान से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने सभी को चौंका दिया है. पार्टी की ओर से महाराष्ट्र के महविकास अघाड़ी के उम्मीदवार को वोट देने का ऐलान किया है. हालांकि, पार्टी के विधायक कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट करेंगे. आपको बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीट हैं जिसमें से AIMIM के 2 विधायक हैं.

य़ह भी पढ़ेंः Rajya Sabha Election 2022: चार राज्यों में 16 सीटों पर वोटिंग, 41 पर पहले चुने गए निर्विरोध

औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने ट्वीट कर बताया कि, भाजपा को हराने के लिए हमारी पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी (MVA) को वोट देने का फैसला किया है.

इसके बाद उन्होंने लिखा, हालांकि, हमारे राजनीतिक और वैचारिक मतभेद शिवसेना के साथ जारी रहेंगे. जो एनसीपी और और कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं. हमारे दो विधायक कांग्रेस उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट करेंगे.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को, 21 को गिनती, चुनाव आयोग ने जारी किया शेड्यूल

उन्होंने कहा, उनकी पार्टी ने सरकार के सामने धुले और मालेगांव दोनों सीटों पर विकास संबंधी शर्ते रखी हैं. एआईएमआईएम ने सरकार से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) में अल्पसंख्यक सदस्य नियुक्त करने और महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की आय बढ़ाने के लिए कदम उठाने की भी मांग की है. पार्टी द्वारा रखी गई एक और शर्त मुसलमानों को आक्षण को लेकर है.

आपको बता दें, MVA ने चार उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. जबकि बीजेपी के तीन उम्मीदवार हैं. एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए यहां 42 एमएलए का वोट चाहिए. चुनाव में यहां निर्दलीय विधायकों की भूमिका अहम होगी.

यह भी पढ़ेंः Presidential Election 2022: भारत का अगला राष्ट्रपति बनने के 4 सबसे बड़े दावेदार

गौरतलब है कि, कुल 288 विधानसभा सीट पर MVA के पास 168 सीट हैं. इसमें शिवसेना 55, एनसीपी 53, कांग्रेस 44 और अन्य पार्टियों के साथ निर्दलीय विधायक 8-8 हैं. वहीं, बीजेपी के पास 106 सीट है. जबकि 7 अन्य का समर्थन भी है. बीजेपी दो उम्मीदवार को आसानी से जीता सकती है. लेकिन एक सीट के लिए 13 वोट की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः कैसे होता है भारत के राष्ट्रपति का चुनाव